scorecardresearch
 

इजरायली अरबपति के जहाज को ईरान ने कब्जे में लिया, 17 भारतीय भी हैं सवार

ईरान ने इजरायल से जुड़े एक जहाज पर कब्जा कर लिया है. इस जहाज पर 25 क्रू मेंबर सवार थे. बताया जा रहा है कि इसमें 17 मेंबर भारतीय नागरिक हैं. ऐसे में भारत उनकी सुरक्षित वापसी के लिए दिल्ली से तेहरान तक डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए ईरान से बातचीत में जुटा है.

Advertisement
X
ईरान ने इजरायल से जुड़े शिप को किया कब्जा
ईरान ने इजरायल से जुड़े शिप को किया कब्जा

इजरायल से जुड़े एक जहाज को ईरान ने कब्जे में ले लिया है. हैरानी की बात ये है कि इस पर 17 भारतीय भी सवार हैं. ईरानी सेना ने इस जहाज को होर्मुज स्ट्रेट में कब्जे में लिया है. इस घटना के बाद भारत तेहरान तक डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए ईरानी अधिकारियों से बातचीत में जुटा है. कहा जा रहा है कि शिप होर्मुज से गुजर रहा था, जब ईरानी सेना के कमांडो ने उस पर एयर रेड की.

इजरायली जहाज पर रेड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि ईरानी कमांडो हेलिकॉप्टर से कंटेनर जहाज को घेरे हुए हैं. यह घटना इजरायल द्वारा सीरिया में ईरानी एंबेसी पर बमबारी के बाद हुई है, जिसमें उसके एक कमांडर की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि ईरानी सेना ने जहाज एमएससी एरीज को शनिवार सुबह कब्जे में लिया है. 

यह भी पढ़ें: 'इजरायल और ईरान की यात्रा से बचें भारतीय', मिडिल ईस्ट में टेंशन के बीच केंद्र की एडवाइजरी

पुर्तगाल के झंडे वाले शिप पर कमांडो की रेड

इजरायल-हमास जंग की आंच में अब ईरान के भी कूदने की संभावना है. मसलन, भारत ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है और इजरायल-ईरान की यात्रा से परहेज करने की अपील की है. ईरानी मीडिया में दावा है कि जहाज पर पुर्तगाल का झंडा था और यह कहते हुए कि जहाज इजरायल से जुड़ा है - ईरानी कमांडो उसपर छापेमारी के बाद शिप को ईरान क्षेत्र में ले गए थे.

Advertisement

जहाज पर सवार 25 क्रू मेंबर में 17 भारतीय

एरीज नाम जहाज का संचालन करने वाली एमएससी ने पुष्टि की कि ईरान ने जहाज को कब्जा में लिया है. कंपनी ने कहा कि जहाज पर सवार सभी 25 सदस्यों की सुरक्षित वापसी के लिए काम कर रहे हैं. इसमें 17 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. एमएससी एरीज का संबंध लंदन मूल के जोर्डियक मेरीटाइम से है, जिसका संचालन इजरायली अरबपति बिजनेसमैन द्वारा किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: 'चुपचाप धरती पर आते होंगे Aliens और...', इजरायली- अमेरिकी वैज्ञानिक का बड़ा दावा

एमएससी एरीज को आखिरी बार शुक्रवार को दुबई से होर्मुज स्ट्रेट की ओर जाते हुए देखा गया था. जहाज ने अपना ट्रैकिंग डेटा बंद कर दिया था, जो इस क्षेत्र से गुजरने वाले इजरायल से जुड़े जहाजों के लिए आम बात है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement