scorecardresearch
 

Bihar: चोरों ने लाशों को भी नहीं छोड़ा, कब्र से 5 शवों के गायब होने के बाद मचा हड़कंप

बिहार के पूर्णिया जिले में कब्र से पांच लाशों के गायब होने के बाद सनसनी फैल गई. कसबा में ग्रामीणों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है और पुलिस से ऐसा करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
X
कब्र से पांच लाशें गायब
कब्र से पांच लाशें गायब

बिहार के पूर्णिया जिले में श्मशान घाट से 5 शवों के चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना कसबा थाना क्षेत्र के नौलखा श्मशान स्थल की है जहां कब्र में दफनाए गए पांच लाशों की चोरी हो गई.

इससे पहले साल 2014 में भी इसी श्मशान घाट से 7 मुर्दों की चोरी की गई थी. अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. नौलखा स्थित श्मशान घाट में वैसे लोग शवों को दफ्न करते हैं जिनके पास आमतौर पर अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं होते हैं.

इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्थानीय ग्रामीण मवेशी चराने श्मशान घाट गए हुए थे. उन्होंने देखा कि पांच कब्र की मिट्टी निकली हुई थी और शव गायब थे.  

स्थानीय ग्रामीण और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा  (पिछड़ा प्रकोष्ठ) के जिला उपाध्यक्ष राम कुमार महतो ने बताया कि इस श्मशान घाट में महादलित समुदाय के लोगों के शवों को दफनाया जाता है.

यहां देखिए वीडियो        

श्मशान घाट से एक साथ पांच लाशों की चोरी होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. घरों में चोरी होने के साथ अब लाशों की चोरी से लोग हैरान हैं.

Advertisement

स्थानीय लोगों की मानें तो गरीबी के चलते लोग पैसे के अभाव में शव को जलाने के बजाय दफना देते हैं. लोगों ने श्मशान घाटों के घेराबंदी की भी मांग की है.

बात भी सामने आ रही है कि तांत्रिक क्रिया के लिये भी लोग मुर्दे की चोरी कर रहे हैं. आशंका ये भी जताई जा रही है कि लाशों की तस्करी कर उसे मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement