scorecardresearch
 

CISF को मिली पहली महिला बटालियन, गृह मंत्री ने बताया कहां होगी तैनाती

अपने पोस्ट में अमित शाह ने कहा,'राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है.'

Advertisement
X
CISF women battalion
CISF women battalion

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. देश के इतिहास में पहली बार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में एक महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी घई है. इस बटालियन में सिर्फ महिलाओं की ही भर्ती की जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने खुद सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है.

अपने पोस्ट में अमित शाह ने कहा,'राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है.'

सोशल मीडिया पोस्ट पर दी जानकारी

गृहमंत्री ने आगे कहा,'एक विशिष्ट सैन्य टुकड़ी के रूप में गठित की जाने वाली महिला बटालियन देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जैसे हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा करने तथा कमांडो के रूप में वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी संभालेगी. यह फैसला निश्चित रूप से राष्ट्र की सुरक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.'

महिलाओं को मिलेगी नई पहचान

CISF महिलाओं के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सेवा करने का एक लोकप्रिय विकल्प रहा है. वर्तमान में CISF में 7% से ज्यादा महिलाएं कार्यरत हैं. महिला बटालियन के जुड़ने से देशभर की युवा महिलाओं को CISF में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. इसके साथ ही CISF में महिलाओं को एक नई पहचान भी मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement