scorecardresearch
 

थैंक्यू इंडियन नेवी! जहाज पर लगी आग, भारतीय नौसेना ने बचाई क्रू की जान, गदगद हो गया चीन

सोमवार सुबह, बेपोर (कोझिकोड, केरल) तट के पास एमवी वान हाई 503 (MV Wan Hai 503) नामक सिंगापुर फ्लैग वाले कंटेनर जहाज में धमाके के बाद आग लग गई थी. इस जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें 14 चीनी नागरिक शामिल थे. प्रवक्ता यू जिंग के अनुसार, इन 14 चीनी नागरिकों में से 6 ताइवान से थे.

Advertisement
X
(Photo: X/@IndiaCoastGuard)
(Photo: X/@IndiaCoastGuard)

केरल तट के पास सिंगापुर फ्लैग वाले जहाज में आग लगने के बाद भारतीय नौसेना द्वारा उसके चालक दल को सफलतापूर्वक बचाने के एक दिन बाद चीन ने भारत का आभार जताया है. भारत में स्थित चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने भारतीय नौसेना और मुंबई कोस्ट गार्ड को बचाव अभियान के लिए धन्यवाद दिया. इस जहाज पर 14 चीनी नागरिक सवार थे.

Advertisement

यू जिंग ने एक्स पर लिखा, 'हम भारतीय नौसेना और मुंबई कोस्ट गार्ड की ओर से किए गए बचाव अभियान के लिए आभार व्यक्त करते हैं. हम कामना करते हैं कि आगे के सर्च ऑपरेशन सफल हों और घायल चालक दल के सदस्यों को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते हैं.'

धमाके के बाद जहाज पर लगी आग

सोमवार सुबह, बेपोर (कोझिकोड, केरल) तट के पास एमवी वान हाई 503 (MV Wan Hai 503) नामक सिंगापुर फ्लैग वाले कंटेनर जहाज में धमाके के बाद आग लग गई थी. इस जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें 14 चीनी नागरिक शामिल थे. प्रवक्ता यू जिंग के अनुसार, इन 14 चीनी नागरिकों में से 6 ताइवान से थे.

भारतीय नौसेना की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईएनएस सूरत (INS Surat) को कोच्चि बंदरगाह से मोड़ कर मौके पर भेजा. भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) ने भी कई संसाधनों को राहत कार्य में लगाया, जिनमें आईसीजीएस राजदूत (मंगलूरु तट से), आईसीजीएस अर्णवेश (कोच्चि तट से) और आईसीजीएस सचेत (अगत्ती तट से) शामिल थे. एक सीजी डोर्नियर विमान को भी स्थिति का आकलन करने के लिए भेजा गया.

Advertisement

18 क्रू मेंबर्स को बचाया गया

आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया था, लेकिन जहाज से घना धुआं उठता रहा. सोमवार देर रात तक 18 क्रू मेंबर को बचाकर मंगलुरु लाया गया, जबकि 4 सदस्य अभी भी लापता हैं. मंगलवार को अधिकारियों ने संभावित ऑयल स्पिल (तेल रिसाव) को लेकर एडवाइजरी जारी की. घटना में एक चीनी इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement