scorecardresearch
 

Farmers Protest: किसान आंदोलन से कालिंदी कुंज पर लगा भीषण जाम, जानिए सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और झारोदा बॉर्डर पर क्या है हाल

हरियाणा पुलिस ने दिल्ली में ट्रैक्टर से जाने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद शंभू बॉर्डर पर बवाल मच गया. यहां किसानों पर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे गए. किसान प्रवेश न कर सकें इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 60 और पुलिस के जवानों की 50 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए राजधानी की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है.  

Advertisement
X
कालिंदी कुंज पर भीषण जाम
कालिंदी कुंज पर भीषण जाम

दिल्ली कूच के लिए निकले पंजाब के किसानों को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया है. हरियाणा पुलिस ने उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर से जाने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद किसान और पुलिस के बीच गतिरोध बढ़ गया. शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसान हरियाणा में प्रवेश न कर सकें इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स की 60 और पुलिस के जवानों की 50 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए राजधानी की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है.  

प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने के प्रयास किए और हरियाणा पुलिस के जवानों पर पथराव भी किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर हालात को काबू में किया. हरियाणा पुलिस की ओर से कहा गया कि प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो बस या ट्रेन से जाएं या फिर पैदल जाएं हम उन्हें ट्रैक्टरों से दिल्ली नहीं जाने देंगे. वहीं किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली की कई सीमाओं पर जाम लग गया है. कालिंदी कुंज पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. 

यहां पढ़ें-  Farmers Protest Live Updates: पैरामिलिट्री फोर्स की 60 और पुलिस के 50 दस्ते तैनात, शंभू बॉर्डर पर किसान मार्च को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम

Advertisement

सिंघु बॉर्डर पर क्या है हाल? 

अगर पंजाब से किसान सीधे दिल्ली में घुसते हैं, तो वो सिंघु बॉर्डर के जरिए ही प्रवेश कर पाएंगे. हालांकि ज्यादातर किसान फतेहगढ़ साहेब से चले हैं, जोकि पहले शंभू बॉर्डर के जरिए हरियाणा में प्रवेश करेंगे और फिर दिल्ली में घुस पाएंगे. लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि दिल्ली के आस-पास वाले जिलों से किसान दिल्ली में घुसने का प्रयास करें. इसको देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. 

फाइल फोटो

किसानों को रोकने के लिए पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए राजधानी में प्रवेश न कर पाएं. लोहे की बैरिकेडिंग के साथ ही सीमेंट के बैरिकेड भी तैयार किए गए हैं. बड़े-बड़े कंटेनर भी वहां लगा दिए गए हैं. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है. अगर किसी भी तरह से तनाव के हालात बनते हैं तो इस पर काबू पाने के लिए दंगा नियंत्रक वाहनों को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा दिया गया है. 

टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात 

हरियाणा-दिल्ली टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिल ने टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते को एक किलोमीटर पहले ही सील कर दिया है. किसी भी वाहन को बॉर्डर की ओर आगे नहीं जाने दिया जा रहा है.  

Advertisement

किसानों को रोकने के लिए टिकरी बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. यहं पहले सीमेंट के बैरिकेड लगाए गए हैं, उसके ऊपर से कंटीले तार लगाए गए हैं. उसके बाद फिर लोहे की बैरिकेडिंग और कंटीले तार लगाए गए हैं. बैरिकेडिंग के बाद लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर लगाए गए हैं. पुलिस ने पूरी तैयारी की है कि किसी भी हालात में किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाए. 

Farmers Protest Traffic Advisory: टिकरी बॉर्डर पर एक KM तक रास्ता सील, किसान आंदोलन को लेकर पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

गाजीपुर बॉर्डर को भी सील किया गया 

पंजाब के किसान हरियाणा होते हुए दिल्ली में घुसना चाहते हैं. हालांकि 'दिल्ली चलो' मार्च का सबसे ज्यादा असर पंजाब में ही है. इसके अलावा हरियाणा के कुछ जिलों में इसका असर है, लेकिन यूपी में इसका कोई खास प्रभाव नजर नहीं आ रहा है. हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत ने कल ही कह दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो हम भी आंदोलन में शामिल हो जाएंगे. 

राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह किसानों से बात करे. उन्हें रोकने की कोशिश न करे. वे किसान हैं और हमारी सभी मांगें एक जैसी हैं. किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर कहा था कि किसान कभी पीछे नहीं हटेंगे, आंदोलन बंद नहीं करेंगे. वे वापस नहीं जाएंगे. सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए. 

Advertisement

इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है और गाजीपुर बॉर्डर को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां भी कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है. हालांकि यहां सिंघु या टिकरी बॉर्डर जैसे हालात नहीं हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से बंद होने पर गाजीपुर बॉर्डर पर ऑफिस जाने के समय ट्रैफिक हैवी हो गया है. गाजीपुर फ्लाईओवर पर करीब हर लेन मे पुलिस मौजूद है इसका सीधा असर दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक पर पड़ रहा है.  

झारोदा बॉर्डर पर क्या है हाल? 

किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए झारोदा बॉर्डर पर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस ने बॉर्डर पर लोहे की बैरिकेडिंग, सीमेंट की बैरिकेड और कंटेनर लगाकर रखे गए हैं. इसके अलावा कंटीले तारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं बॉर्डर सील होने की वजह से लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.  

चिल्ला बॉर्डर को भी सील किया गया 

किसानों को रोकने के लिए नोएडा से लगने वाले चिल्ला बॉर्डर पर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि इस बॉर्डर को सील नहीं किया गया है. यहां बैरिकेडिंग कर लोगों से आने-जाने दिया जा रहा है. पुलिस बल तैनात है, हालांकि उन्हें रोका नहीं जा रहा है. अगर किसी भी तरह से हालात बिगड़ते हैं तो बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement