1- संजय राउत की पत्नी को ED का समन, सांसद का ट्वीट- आ देखें जरा किसमें कितना है दम
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजा है. ये समन पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam Case) की जांच के मामले में भेजा गया है. ED ने वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. फिलहाल ED के समन के बाद संजय राउत ने ट्वीट किया है.
2- जानिए कौन हैं आरसीपी सिंह, जिन्हें मिली JDU अध्यक्ष की जिम्मेदारी, ऐसा है सियासी सफर
बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खराब प्रदर्शन और पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश में 6 पार्टी विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद आज पटना में JDU कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को पार्टी की कमान सौंपते हुए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया.
3- किसान हित से राहुल गांधी का कोई लेना-देना नहीं, पुराना वीडियो शेयर कर नड्डा ने दागे सवाल
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर किसानों के मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ये क्या जादू हो रहा है राहुल? पहले आप जिस चीज की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे हैं.
4- ICC Decade Awards: ICC ने चुनी इस दशक की बेस्ट टीमें, धोनी और कोहली का दबदबा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पिछले 10 वर्षों में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर डिकेड अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. ICC ने इस दशक के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अपनी बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 टीमें चुनी है, जिसमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का दबदबा है.
5- दाऊद का करीबी अब्दुल माजिद झारखंड से गिरफ्तार, 24 साल से था फरार
गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुजरात एटीएस ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल माजिद को झारखंड से गिरफ्तार किया गया. वह 24 साल से फरार चल रहा था. एटीएस अधिकारियों ने कहा है कि साल 1996 से ही माजिद की तलाश थी. वह केरल का निवासी है.