दक्षिणी केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में शराब के नशे में धुत 85 वर्षीय महिला की उसके बेटे ने हत्या कर दी. घटना की सूचना लगते ही पड़ोसियों में भी हड़कंप मच गया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में धुत 85 वर्षीय महिला की उसके बेटे ने हत्या कर दी. पीड़िता की पहचान ओमाना के रूप में हुई है, जो नेदुमंगद के पास थेक्कडा की निवासी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी मणिकंदन मंगलवार रात को हुई घटना के समय कथित तौर पर बहुत ज्यादा नशे में था.
यह भी पढ़ें: शराब के लिए घरवालों को परेशान करता था हिस्ट्रीशीटर, छोटे भाई ने गोली मारकर किया मर्डर
किसी बात को लेकर उसकी मां से बहस हो गई थी. जिसके बाद उसने अपनी मां पर बेरहमी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मां को गंभीर चोटें आईं. ओमाना के शरीर पर कई फ्रैक्चर पाए गए और अस्पताल लाए जाने पर उसकी हालत गंभीर थी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वट्टाप्पारा थाने की पुलिस ने कहा कि मणिकंदन को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस घटना को लेकर पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी आए दिन मां से लड़ाई करता था. मंगलवार की रात भी उसका मां से किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद उसने मां पर हमला कर दिया, जिससे मौत हो गई.