scorecardresearch
 

Happy Eid ul-Fitr 2022: अपने करीबियों को ऐसे दें ईद की मुबारकबाद, देखें Eid 2022 Wishes, Messages, Quotes

Eid 2022 Quotes: ईद के मौके पर अपने करीबियों को खास तरीके से विश करने के लिए हम आपको कुछ शानदार मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें आप Facebook, Whatsapp, Messenger पर शेयर करके अपनों को दिल से ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement
X
Eid 2022
Eid 2022

Eid Wishes 2022: ईद मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस खास दिन का हर मुस्लिम परिवार को इंतजार रहता है. इस दिन सभी अपने प्रियजनों से गले लग उन्हें ईद की मुबारकबाद देते हैं. साथ ही पुराने गिले शिकवे भी मिटा देते हैं. इस साल अपने करीबियों को नीचे दिए गए प्यारे और खूबसूरत मैसेज भेजकर मुबाकरबाद दीजिए.

Eid Mubarak 2022 Wishes, Shayari, Quotes, Messages

> गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
हमने आपको ये पैगाम भेजा है.
Eid Mubarak 2022

> हर खुशी आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए 
ईद मुबारक 2022

> चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो वो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करेंगे कि वो मिल जाए आपको!
Eid Mubarak 2022

> समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक.

Advertisement

> कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना, 
कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना, 
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, 
कोई हमारी तरह कहे तो बताना। 
Eid Mubarak.

> सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक.

> चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को ईद मुबारक!

 

Advertisement
Advertisement