scorecardresearch
 

इकोनॉमिस्ट और प्लानिंग कमीशन के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का निधन

इकोनॉमिस्ट और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का निधन हो गया है. सेन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक माना जाता था. सोमवार देर रात 72 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ. वे मनमोहन सिंह की सरकार के समय 2004 से 2014 तक अभिजीत योजना आयोग के सदस्य थे.

Advertisement
X
अभिजीत सेन (File Photo)
अभिजीत सेन (File Photo)

इकोनॉमिस्ट और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का निधन हो गया है. सेन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक माना जाता था. सोमवार देर रात 72 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ.

अभिजीत के भाई डॉ. प्रणब सेन ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा. अभिजीत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब तक हम अस्पताल पहुंचे उनका निधन हो चुका था.

चार साल से ज्यादा के करियर में अभिजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ाया. इसके अलावा वे कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर भी रहे. बता दें कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय 2004 से 2014 तक अभिजीत योजना आयोग के सदस्य थे.

उनका जन्म नई दिल्ली में रहने वाले एक बंगाली परिवार में हुआ था. वह भौतिकी ऑनर्स की डिग्री के लिए सरदार पटेल विद्यालय और फिर सेंट स्टीफंस कॉलेज गए. उन्होंने 1981 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की, जहां वे ट्रिनिटी हॉल के सदस्य थे.

Advertisement
Advertisement