
उत्तरपूर्वी राज्यों में भूकंप का कहर जारी है. असम के बाद बीती रात मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोजी (National Center for Seismology) ने सूचना दी है कि बीती रात 1 बजकर 22 मिनट के करीब मणिपुर राज्य के शिरुई गांव के आसपास 3.6 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है.

रात करीब 1 बजकर 2 मिनट पर अरुणांचल प्रदेश के पांगिन में भी 3.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. पांगिन, सियांग जिले का एक शहर है.
असम में देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तर-पूर्व में 24 घंटे में 5वीं बार हिली धरती
आपको बता दें कि शनिवार रात भी उत्तर पूर्व के राज्य असम में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे, हालांकि इसमें किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. असम में शनिवार रात को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. पिछले 24 घंटे में ये 5वीं बार था जब उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
अब मणिपुर और अरुणांचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हिमालय की गोद में बसे उत्तर पूर्वी राज्य भूकंप के लिए अत्यधिक संवेदनशील हैं. अच्छी बात ये है कि अभी तक किसी भूकंप की घटना में किसी जानमाल के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है.