असम में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. 24 घंटे में ये 5वीं बार था जब उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अच्छी बात ये रही कि अब तक भूकंप में किसी के भी घायल होने या जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं आई है.
भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि ये भूकंप देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र तेजपुर था और इसकी गहराई जमीन से 30 किलोमीटर अंदर थी.
इससे पहले शुक्रवार को भी असम में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. असम के अलावा मणिपुर और मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शुक्रवार को मणिपुर के चंदेल जिले में 3.0 तीव्रता का और मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था.
उत्तर पूर्वी इलाका भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क जोन में आता है. असम में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था.