Google Doodle, Earth Day 2021: सर्च इंजन गूगल (Google) हर खास मौके पर डूडल (Doodle) बनाता है. Google ने आज यानी 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस ( Earth Day 2021) की सालगिरह पर एक खास डूडल बनाया है. डूडल पर क्लिक करते ही एक वीडियो प्ले हो रहा है, जिसमें खास संदेश दिया गया है.
Earth Day 2021 के मौके पर बनाए गए गूगल डूडल में पर्यावरण (Environment) के प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास और वृक्षारोपण के जरिए पेड़-पौधों का महत्व समझाने की कोशिश की गई है.
पृथ्वी दिवस (Earth Day) पर बने गूगल डूडल वीडियो में प्रकाश डाला गया है कि एक बीच से उगाया गया पौधा किस तरह उज्जवल भविष्य दे सकता है.
Earth Day या पृथ्वी दिवस क्या है?
अमेरिका के लोगों ने पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए आंदोलन किया था. जिसके बाद लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से साल 1970 से 22 अप्रैल को हर साल Earth Day यानी पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिकी सीनेटर गेलोर्ड नेल्सन (Gaylord Nelson) ने पर्यावरण की शिक्षा के प्रसार के लिए की थी.
'अर्थ डे' शब्द किसने दिया?
'पृथ्वी दिवस' या 'अर्थ डे' शब्द को लोगों के बीच सबसे पहले लाने वाले जुलियन कोनिंग (Julian Koenig) थे. साल 1969 में उन्होंने सबसे पहले इस शब्द से लोगों को अवगत करवाया. पर्यावरण संरक्षण से जुड़े इस आन्दोलन को मनाने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन की तारीख 22 अप्रैल को चुना.