ओडिशा के जाजपुर पुलिस ने मंगलवार को 32 साल के एक युवक को अपने पिता की नाक काटने और दो लोगों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़ित पिता के शिकायत पर पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान विभूति सामल उर्फ मंटू के रूप में हुई है. वह जाजपुर जिले के रौतारपुर गांव का रहने वाला है. बिभूति सोमवार की रात नशे की हालत में घर पहुंचा और अपने पड़ोसियों को गालियां देना शुरू कर दिया. इस दौरान उसके पिता शत्रुघ्न ने बोटो को गली देने से रोका, तो विभूति ने उसके पिता की पिटाई की और उनकी नाक भी काट ली.
नशे में धुत युवक ने पड़ोसियों पर भी किया हमला
शत्रुघ्न की मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके दो पड़ोसी आए और झगड़ा खत्म कराने की कोशिश की. मगर, विभूति ने उन पर भी हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर जाजपुर रोड पुलिस मौके पर पहुंची और विभूति को गिरफ्तार कर लिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए जाजपुर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
जाजपुर रोड पुलिस स्टेशन में तैनात उपेन्द्र कुमार प्रधान ने बताया कि शत्रुघ्न की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपी को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.