scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद काम पर लौटे डॉक्टर्स, जानें- कहां-कहां खत्म हुई हड़ताल

सीजेआई ने गुरुवार को हड़ताल पर गए डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि वो काम पर लौट जाएं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को उन लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए जो दो साल पहले से इलाज और ऑपरेशन का अपॉइंटमेंट ले चुके हैं. हम उम्मीद करते हैं कि डॉक्टर ड्यूटी पर वापस आएंगे.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद कई जगहों पर हड़ताल खत्म
सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद कई जगहों पर हड़ताल खत्म

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन एम्स (RDA AIIMS) दिल्ली ने अपनी 11 दिनों की हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की थी. कोलकाता के सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या के विरोध में देश के कई हिस्सों में कई दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. 

'हम हड़ताल पर नहीं जाना चाहते थे लेकिन...'

आरडीए एम्स दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. इंद्र शेखर प्रसाद ने कहा, 'हम डॉक्टर हैं. हम सार्वजनिक सेवा प्रदान करते हैं और हम अपनी सेवा जारी रखना चाहते हैं. हम कभी भी हड़ताल पर नहीं जाना चाहते थे लेकिन आरजी कर की घटना इतनी भयानक थी और इसने हमारी स्वास्थ्य प्रणाली में सुरक्षा संबंधी खामियों को उजागर किया. इसलिए हमें हड़ताल पर जाना पड़ा.'

उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए आसान नहीं था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है और एक टास्क फोर्स का गठन किया है. हम इसकी सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आरजी कर घटना में न्याय होगा. हम जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी दोबारा शुरू करेंगे.' 

यहां भी खत्म हुई हड़ताल

वहीं FAIMA (फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने भी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. आरडीए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ने भी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है. एसोसिएशन ने कहा, 'न्यायपालिका में आस्था और विश्वास रखते हुए, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर सूचित करते हैं कि 12/08/2024 को शुरू हुई हड़ताल आधिकारिक तौर पर वापस ले ली गई है.' रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल वापस लेने के बाद पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में भी सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया है. FORDA INDIA ने भी अपनी हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने की काम पर लौटने की अपील

सीजेआई ने गुरुवार को हड़ताल पर गए डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि वो काम पर लौट जाएं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को उन लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए जो दो साल पहले से इलाज और ऑपरेशन का अपॉइंटमेंट ले चुके हैं. हम उम्मीद करते हैं कि डॉक्टर ड्यूटी पर वापस आएंगे.

सीजेआई ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राज्य में स्थित चिकित्सा संस्थाओं में हिंसा की किसी भी आशंका को रोकें. साथ ही जो डॉक्टर पहले प्रदर्शन पर गए थे उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन अगली सुनवाई पर हमें बताएं कि कोई भी डॉक्टर हड़ताल पर नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement