डीएमके सांसद ए राजा ने हाल ही में एक भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 'मूर्ख' कहकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. राजा की यह टिप्पणी शाह के हाल के उस दावे पर थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा अन्य राज्यों में अपनी जीत के बाद तमिलनाडु में भी अपनी पैठ बनाएगी. तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने डीएमके सांसद की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजा ने कहा, 'अमित शाह मदुरै आए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र में जीत दर्ज की है और अगली बारी तमिलनाडु की है. मूर्ख, मूर्ख. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एक राजनीतिक पार्टी के अकेले नेता हैं. उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में एक अकेले आदमी को हराया. मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन अकेले आदमी नहीं हैं, क्योंकि उनके पीछे पेरियार, अन्ना, करुणानिधि और द्रविड़ फिलॉसफी है.'
यह भी पढ़ें: अमित शाह के तेवर से तिलमिलाया पाकिस्तान! सिंधु जल संधि को लेकर युद्ध की गीदड़भभकी दे रहे बिलावल भुट्टो
ए राजा ने कहा कि भाजपा द्रविड़ विचारधारा की परंपरा के सामने घबराहट महसूस कर रही है. उन्होंने कहा, 'आप द्रविड़ फिलॉसफी को रोकने के लिए बेचैन हैं, क्योंकि यह आपकी एक भाषा, एक राष्ट्र और एक धर्म के एजेंडे का विरोध करती है. ये सब एक कैसे हो सकते हैं?' भाजपा प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने ए राजा की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उन पर जोरदार तरीके से पलटवार किया. तिरुपति ने कहा, 'पूर्व मंत्री और इडियट ए राजा ने अमित शाह को मूर्ख कहा है और अपमानजनक बातें की हैं. जो कोई भी भारत के गृह मंत्री की इस तरह से आलोचना करता है, वह इडियट ही हो सकता है.'
यह भी पढ़ें: 'अमित शाह से हलफनामा लिखवाया जाए कि 5 साल तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे...', तेजस्वी का भाजपा पर कटाक्ष
भाजपा प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने ए राजा पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल एक मूर्ख और बेवकूफ ही केंद्र में सत्ता में न होने की हताशा और आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता खोने के डर से इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकता है. अमित शाह ने अपने भाषण में कहा था कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तमिलनाडु में सरकार बनाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री ने मदुरै में कहा था, 'तमिलनाडु में 2026 में यहां भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी. मैं दिल्ली में रहता हूं, लेकिन मेरे कान हमेशा तमिलनाडु में रहते हैं. एमके स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते. वह सही कह रहे हैं. मैं नहीं, बल्कि तमिलनाडु के लोग आपको हराएंगे.'