scorecardresearch
 

फ्लाइट मुक्का कांड से प्लेन पैसेंजर्स का मुद्दा तो उठा लेकिन ट्रेनें भी 27 घंटे लेट, देखें स्टेशनों पर यात्रियों का हाल

घने कोहरे के कारण रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगने से देश भर की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं. शॉल, टोपे और सामान से लदे लोग बैंच का बैठकर रात गुजारने को मजबूर हैं. वहीं, कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं.

Advertisement
X
Passengers face difficulty at New Delhi Railway Station as several trains run late due to coldwave.
Passengers face difficulty at New Delhi Railway Station as several trains run late due to coldwave.

उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के कारण ट्रेनों से लेकर फ्लाइट्स तक प्रभावित हैं. जीरो विजिबिलिटी के कारण रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगने से गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं. वहीं, उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ रहा है. ऐसे में फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोग भी परेशान हैं. इस बीच Indigo फ्लाइट में मुक्का कांड के बाद सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो एयरपोर्ट का हाल बता रहे हैं. किसी वीडियो में एयरपोर्ट पर खचाखच भीड़ नजर आ रही है तो कहीं घंटों देरी होने के बाद लोग फ्लाइट के बराबर में सड़क पर बैठे खाना खाते नजर आ रहे हैं. खबर है कि फ्लाइट 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं और उड़ान भरने के सही समय का कोई अता-पता नहीं है.

दिल्ली से पंजाब-हरियाणा तक शीतलहर और कोहरे का प्रहार, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
 

बौखलाए यात्री ने पायलट को मारा मुक्का

इसी के चलते Indigo फ्लाइट में पायलट को मुक्का मारने वाला मामला भी सामने आया. खबर है कि साहिल, दिल्ली-गोवा फ्लाइट में 13 घंटे की देरी से नाराज थे. सो उन्होंने पायलट अनूप कुमार को मुक्का मार दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पैसेंजर को अरेस्ट किया गया, लेकिन बाद में ज़मानत पर रिहा भी किया गया. एयरपोर्ट पर व्यवस्ता बिगड़ने के मामले सामने आने पर तुरंत DGCA यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) भी एक्टिव हो गया.

बेहतर कम्यूनिकेश और यात्रियों की सुविधा के लिए एक्शन

DGCA ने एयरलाइन्स के लिए बेहतर कम्यूनिकेश और यात्रियों की सुविधा के लिए एक SOP जारी की है. इसके तहत एयरलाइन्स को हिदायत दी गई है कि विमान के उड़ान में होने वाली देरी और लोगों को होने वाली असुविधा के संबंध में, हवाई यात्रियों की सुरक्षा तय करने की जिम्मेदारी समझी जाए. इसके साथ ही, फ्लाइट में देरी क्यों हो रही है, इसका कारण भी सामने लाना जरूरी है. फ्लाइट्स की देरी के संबंध में यात्रियों को Whatsapp और ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

रेल यात्री सालों से झेल रहे ट्रेनों की लेटलतीफी 

कोहरे के चलते हर साल तेज रफ्तार ट्रेनें भी घंटों-घंटों देरी से चलती हैं. वहां भी कुछ एयरपोर्ट जैसी ही स्थिति देखी जाती है. पहले एक घंटा देरी की जानकारी दी जाती है, फिर दो घंटे और फिर तीन... बढ़ते-बढ़ते देरी का ये वक्त 10 घंटे से ऊपर चला जाता है. एयरपोर्ट और रेलवे की स्थिति तो एक है लेकिन सुविधाओं में जमीन-आसमान का फर्क. ट्रेन का इंतजार करने वाले लोगों को वेटिंग रूम में जगह लेने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ता है. रेल यात्री खुले कोहरे-शीतलहर में आसमान के नीचे घंटो-घंटों वक्त गुजार रहे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. कुछ ट्रेनें तो 24 घंटे से अधिक तक लेट हैं.

Bihar Samprak Karanti late by 13.35 hrs

बिहार संपर्क क्रांति (12565) 13 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है तो वहीं, बिहार संपर्क क्रांति (12566) 27 घंटे से भी ज्यादा की देरी से चल रही है.

रेलवे स्टेशनों पर बेहाल हैं यात्री

शॉल, टोपे और सामान से लदे लोग बैंच का बैठकर रात गुजारने को मजबूर हैं. बूढ़े हों या बच्चे सब इसी हाल में वक्त बिताने को मजबूर हैं क्योंकि एक ट्रेन छूट जाए तो अगली ट्रेन के लिए फिर घंटों का इंतजार होगा या शायद ट्रेन के कैंसिल होने की खबर भी आ जाए. लेकिन यहां  बेहतर कम्यूनिकेश और यात्रियों की सुविधा के लिए SOP जारी करने वाला भी कोई नहीं है. आज, 16 जनवरी को भी घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Advertisement

कोहरे के चलते ट्रेन-फ्लाइट लेट

हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को ठंड और कोहरे के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से उड़ने वाली लगभग 30 फ्लाइट में देरी हुई और 17 को मौसम की स्थिति के कारण रद्द कर दिया गया है. देशभर के लगभग 15 हवाई अड्डों को घने कोहरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आधा दर्जन हवाई अड्डों पर विजिबिलिटी शून्य है, जबकि अन्य में लगभग शून्य विजिबिलिटी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement