scorecardresearch
 

Delhi Pollution: जहरीली हो रही दिल्ली की हवा, कई इलाकों का AQI 400, देखें लिस्ट

Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 356 मापा गया और अधिकतर इलाकों का एक्यूआई भी 400 के पार बना हुआ है.

Advertisement
X
Delhi AQI
Delhi AQI

राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. दिवाली से पहले ही कई इलाकों की हवा जहरीली हो रही है. दिल्लीवालों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही आंखों में जलन की समस्या है. दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रैप 2 भी लागू है. दिन पर दिन दिल्ली की हवाएं भी दमघोंटू होते जा रही हैं. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 356 मापा गया है और अधिकतर इलाकों का एक्यूआई भी 300 के पार बना हुआ है. 

दिवाली से पहले ही बिगड़ने लगी हवा

अलीपुर- 403
आनंद विहार- 406
बवाना- 404
जहांगीरपुरी- 414
नेहरू नगर- 408
सोनिया विहार- 401
विवेक विहार- 404
आईटीओ- 367
इंडिया गेट- 374
डीयू नॉर्थ कैंपस- 370

कैसी है आपके शहर की एयर क्वालिटी, यहां कीजिए चेक 

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 406
आनंद विहार 406
अशोक विहार 387
आया नगर 342
बवाना 411
बुराड़ी -
 चांदनी चौक 320
DTU 324
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 352
द्वारका सेक्टर-8 348
आईजीआई एयरपोर्ट 334
दिलशाद गार्डन 280
आईटीओ 370
जहांगीरपुरी 418
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 306
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 380
मंदिर मार्ग 359
मुंडका 372
द्वारका एनएसआईटी 346
नजफगढ़ 276
नरेला 368
नेहरू नगर 412
नॉर्थ कैंपस 372
ओखला फेस-2 356
पटपड़गंज 384
पंजाबी बाग 374
पूसा DPCC 213
पूसा IMD 337
आरके पुरम -
रोहिणी 386
शादीपुर 347
सिरीफोर्ट 338
सोनिया विहार 403
अरबिंदो मार्ग 326
विवेक विहार 404
वजीरपुर 397

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

Advertisement

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. आपको बता दें ग्रैप-2 लागू होने के बाद 5 प्रमुख पाबंदियां भी लग गई हैं.

क्या होता है ग्रैप?

ग्रैप का मतलब GRAP से है. GRAP का फुल फॉर्म ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान है. ये सरकार की एक योजना है, जिसे दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ बनाया गया है. इस प्लान के जरिए प्रदूषण को कंट्रोल किया जाता है. दरअसल, इसके कई चरण हैं और ये चरण भी बढ़ते प्रदूषण के साथ बढ़ते जाते हैं. जैसे जैसे चरण बढ़ते हैं, वैसे वैसे दिल्ली में पाबंदियां भी बढ़ती जाती हैं.

GRAP के 4 चरण होते हैं

  1. जब दिल्ली में हवा 201 से 300 एक्यूआई तक खराब होती है तो पहला चरण लागू किया जाता है.
  2. इसके बाद अगर हवा ज्यादा खराब होती है और एक्यूआई 301 से 400 तक पहुंच जाता है तो इसका दूसरा चरण लागू हो जाता है.
  3. अगर हवा ज्यादा खराब हो जाए यानी एक्यूआई 400 से भी ज्यादा हो जाए तो तीसरा चरण लगता है.
  4. हालात ज्यादा खराब होने पर GRAP का चौथा लेवल लागू कर दिया जाता है.
  5. दिल्ली-NCR में ग्रैप-2 के तहत ये पाबंदियां लागू
  6. डीजल जनरेटर चलने पर रोक लगेगी.
  7. प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ाया जाएगा.
  8. प्रतिदिन सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव होगा.
  9. सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा. 
  10. RWA अपने सिक्योरिटी गार्ड को हीटर देंगी ताकि वे गर्माहट के लिए कूड़ा, लकड़ी या कोयला न जलाएं. 
  11. नैचुरल गैस, बायो गैस, एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर चल सकेंगे.
  12. 800kwa से अधिक क्षमता वाले जेनरेटर तभी चल सकेंगे जब वह रेट्रोफिटिंग करवाएंगे.

प्रदूषण से बचाव के उपाय
प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर अपने मुंह और नाक को अच्छे से ढंक लें या मास्क लगा कर निकलें. आंखों की एलर्जी से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगाकर निकलें. ज्यादा प्रदूषण में घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. वहीं, घर के बच्चे और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोके. ऐसे में पार्क में खेलने जाने वाले बच्चों को घर पर ही इनडोर गेम्स खेलने को कहें. अगर आप मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाते हैं तो कुछ दिन बाहर न जाएं, नहीं तो ज्यादा प्रदूषण में सांस संबंधी समस्या हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement