दिल्ली में अब "एंड ऑफ लाइफ" यानी अपने निर्धारित उपयोगी जीवन को पार कर चुके वाहनों (EOL vehicles) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है. इस अभियान को लेकर बुधवार को CAQM (Commission for Air Quality Management), दिल्ली परिवहन विभाग और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पूरी रूपरेखा पेश की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 1 जुलाई से दिल्ली में संयुक्त प्रवर्तन टीमें तैनात की जाएंगी, जो ऐसे वाहनों की पहचान कर मौके पर ही जब्त करेंगी. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के अनुसार, "EOL वाहन वहीं जब्त किए जाएंगे और सीधे पिट में ले जाए जाएंगे."
यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से यूपी के जिलों में चलेगा ये विशेष अभियान, सीएम योगी खुद करेंगे मॉनिटरिंग
कैमरे पढ़ेंगे नंबर, वाहन जब्त होंगे
इस कार्रवाई में तकनीक की भी मदद ली जा रही है. अधिकरियों ने बताया, "कैमरे लगाए गए हैं जो वाहन नंबर पढ़कर सार्वजनिक रूप से घोषणा करेंगे." इसके बाद वाहन को तुरंत जब्त किया जाएगा. हालांकि, वाहन मालिकों को एक बार का मौका दिया जाएगा. वे जुर्माना अदा करके अपना वाहन वापस ले सकते हैं, लेकिन अगर वे समय पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वाहन को अंतिम रूप से जब्त कर लिया जाएगा.
पुलिस की तैनाती और पेट्रोल पंपों पर निगरानी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में पेट्रोल पंपों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रंस में बताया, "पेट्रोल पंपों पर पुलिस तैनात रहेगी और तैनाती का स्तर इलाके की संवेदनशीलता पर निर्भर करेगा."
जिन पंपों पर उल्लंघन ज्यादा, उन पर विशेष नजर
परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंपों का सर्वे कर लिया है और चिन्हित किया है कि कौन-कौन से पेट्रोल पंपों पर ज्यादा उल्लंघन हो रहा है. इन पेट्रोल पंपों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और यदि नियमों का पालन नहीं होता है तो पेट्रोल पंप मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: No Fuel For Old Vehicles: 1 जुलाई से इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, CNG, दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान
इस पूरे अभियान में पेट्रोलियम मंत्रालय भी सहयोग कर रहा है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे वाहन जिन पर रोक है, उन्हें ईंधन न दिया जाए. संयुक्त टीम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पुराने और कबाड़ वाहनों को खुद ही सरेंडर करें ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति न बने. अधिकारियों ने कहा, "हमें सभी की मदद चाहिए ताकि कोई तनाव की स्थिति न बने."