scorecardresearch
 

फरवरी से पहले बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 30-31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 31 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड की बात करें तो पहाड़ी इलाकों में इस हफ्ते बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी होगी.

Advertisement
X
weather forecast
weather forecast

दिसंबर और जनवरी के महीने में आमतौर पर पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखी जाती है, लेकिन इस बार ये दोनों ही महीने लगभग सूखे रहे. पूरे उत्तर भारत में शुष्क मौसम देखा गया. पहाड़ बर्फबारी न होने से बेजार रहे तो वहीं मैदानी इलाकों में इस बार ठंड वाली बारिश न के बराबर हुई है. हालांकि, जनवरी के आखिर और फरवरी की शुरुआत में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी

बता दें कि इन दिनों पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते होती है. इससे सूखा कम होता है. हालांकि, तापमान में बढ़त देखी जाती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 30-31 जनवरी को जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी हो सकती है, 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी इस हफ्ते में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की संभावना है. फरवरी में पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली में भी बारिश शुरू हो जाएगी.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

कोहरे से मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों जैसे-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में आने वाले तीन दिन बारिश हो सकती है, इसके बाद मौसम सुहावना हो जाएगा. दिसंबर और जनवरी के महीने में जो कोहरा लोगों की मुश्किल बढ़ा रहा था, उसमें भी अब कमी आएगी. उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते में धीरे-धीरे बारिश का विस्तार और तीव्रता दोनों बढ़ेगी. इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभों की एक शृंखला है, जो पश्चिमी हिमालय की ओर आ रही है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दिल्ली का मौसम

Delhi weather update

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

खासतौर पर दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज और कल (29-30 जनवरी) दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, बादल और कोहरा देखा जाएगा. हालांकि 31 जनवरी से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखा जाएगा. 31 जनवरी और 1 फरवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़ कर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है और हल्की बारिश देखी जाएगी. इन दिनों कोहरे से राहत मिल जाएगी. हालांकि दो दिन बाद दिल्ली में फिर ठंड और कोहरे का दौर लौटेगा लेकिन कुछ कमी दर्ज की जा सकती है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement