scorecardresearch
 

100 दिन पूरे होने पर दिल्ली में कितना हुआ काम... PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि इन 100 दिनों में सरकार ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, नालों की सफाई, सड़कों के निर्माण और पानी की सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले समय में सरकार दिल्ली के हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
X
प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो)
प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार में जल और लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मीडिया के सामने अब तक किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा आशीर्वाद दिया है और उनकी सरकार इस भरोसे पर खरी उतरने के लिए लगातार काम कर रही है.

Advertisement

प्रवेश वर्मा ने कहा कि इन 100 दिनों में सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि सरकार केवल आरोप-प्रत्यारोप करने की बजाय जमीनी स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि "जनता जब हमें किसी काम की शिकायत बताती है तो हम कहते हैं यह काम हमारा है और हम इसे करेंगे. हम पिछली सरकारों की तरह यह नहीं कहते कि यह काम उपराज्यपाल का है या केंद्र का."

यह भी पढ़ें: 'पिछली सरकार मेवा वाली थी, हम सेवा वाली सरकार हैं', दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने जारी किया 100 दिन की वर्क बुक

बड़े नालों से निकाली गई 15 लाख मैट्रिक टन गंदगी

अपने मंत्रालय के कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बाढ़ और सिंचाई विभाग ने अब तक दिल्ली के बड़े नालों से 15 लाख मैट्रिक टन गंदगी निकाली है. अब तक दिल्ली के 35% नालों की सफाई हो चुकी है और 15 जून तक सभी नाले साफ कर दिए जाएंगे.

Advertisement

सड़क, फुटपाथ और नाले एक ही टेंडर में

PWD से जुड़े कार्यों की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि बारापुला और सुनहरी बाग सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. इसके अलावा एक नई योजना के तहत अब पांच बड़े कामों के लिए एक ही टेंडर निकाला जाएगा, जिसमें सड़क, फुटपाथ और नाले सभी का निर्माण एक साथ किया जाएगा.

अब तक 100 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा

मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि इन 100 दिनों में दिल्ली में लगभग 100 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूरा किया गया है. मानसून आने से पहले और 100 किलोमीटर सड़कें तैयार कर ली जाएंगी. वर्ष के अंत तक लगभग 400 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा. मंत्री ने यह भी बताया कि इस अवधि में कई लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के लिए कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 'महिला सम्मान योजना, स्कूल फीस... 100 दिन में रेखा गुप्ता सरकार ने बोले सौ झूठ', AAP का आरोप

जल मंत्रालय की योजनाएं

जल मंत्रालय के तहत किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया गया है. पानी की चोरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक नल से पानी पहुंचे. उन्होंने घोषणा की कि जब तक सरकार की पानी से जुड़ी योजनाएं पूरी तरह लागू नहीं हो जातीं, तब तक किसी भी उपभोक्ता का पानी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. इसके साथ ही जल मंत्रालय पानी के बिल माफ करने की योजना भी ला रहा है.

Advertisement

STP प्लांट्स पर तेजी से काम

प्रवेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) लगाए जा रहे हैं और कई जगहों पर इन पर काम पहले से ही चल रहा है. इससे पानी के शुद्धिकरण और दोबारा इस्तेमाल की दिशा में मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement