दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के एक दिन बाद, आतिशी (Atishi) मंगलवार को कॉनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं. उन्होंने यहां पर, विधानसभा चुनावों के बाद अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए प्रार्थना की. मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "भगवान हनुमान पिछले दो साल से AAP, इसकी सरकार और केजरीवाल को दुश्मनों के हमलों से बचा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "मैंने भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा, जिन्होंने सभी संकटों में हमारी रक्षा की है, जिससे दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रख सकूं और चुनावों में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में वापस ला सकूं."
'बहुत षड्यंत्र रचे गए...'
आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. पिछले 2 साल में आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ बहुत षड्यंत्र रचे गए लेकिन हनुमान जी ने हर संकट से हमारी रक्षा की. संकट मोचन से यही प्रार्थना है कि, उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे, हम दिल्ली वालों के काम करते रहें और आने वाले चुनाव के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनें."
तिहाड़ से बाहर आकर केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा
तिहाड़ से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि जब तक लोग फरवरी में होने वाले चुनावों में AAP को वोट देकर उन्हें 'ईमानदारी का सर्टिफिकेट' नहीं दे देते, तब तक वह दोबारा यह पद नहीं ग्रहण करेंगे.
यह भी पढ़ें: CM पद से इस्तीफा और जल्द इलेक्शन की मांग... दिल्ली चुनाव में कितना काम आएगा केजरीवाल का दांव?
आतिशी ने सोमवार को मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालते हुए कहा कि वह केजरीवाल की गैर-मौजूदगी में दिल्ली सरकार को उसी तरह चलाएंगी, जैसे भरत ने अयोध्या की सत्ता पर अपने बड़े भाई भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की कुर्सी उनका इंतजार करेगी. आतिशी ने केजरीवाल की कुर्सी के बगल दूसरी कुर्सी पर बैठने का फैसला किया है.