scorecardresearch
 

'आतिशी के परिवार ने अफजल गुरू की याद में किया था प्रोग्राम', स्वाति मालीवाल का नया आरोप

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "साल 2016 में दिल्ली प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में आतिशी के माता-पिता शामिल थे, जो 2001 के संसद हमले के मामले में दोषी अफजल गुरु की याद में आयोजित किया गया था.

Advertisement
X
आतिशी और स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
आतिशी और स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी (Atishi) पर एक बार फिर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "आतिशी के परिवार से दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के साथ घनिष्ठ संबंध थे, जिन्हें 2001 के संसद हमले के मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.

स्वाति ने कहा कि आतिशी के माता-पिता 2016 में दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल थे, जो 2001 के संसद हमले के मामले में दोषी ठहराए गए अफजल गुरु की याद में आयोजित किया गया था. मालीवाल के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन आतिशी के माता-पिता और सैयद अब्दुल रहमान गिलानी ने किया था.

'भगवान दिल्ली की रक्षा करे...'

राज्यसभा सांसद ने आगे दावा किया, "कश्मीर की आजादी की वकालत करने वाले और अफजल गुरु का महिमामंडन करने वाले नारे लगाए गए. जिनमें “एक अफजल मरोगे तो लाखों पैदा होंगे” नारा भी शामिल था. आतिशी मर्लेना के माता पिता ने “Arrest and torture of Syed Geelani” नाम से लेख लिखे हैं. भगवान दिल्ली की रक्षा करें."

swati maliwal

इससे पहले मंगलवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को चुनने के पार्टी के फैसले की आलोचना की और दावा किया कि उनके परिवार ने दोषी आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी. 2001 के संसद हमले में अपनी भूमिका के लिए दोषी ठहराए गए अफजल गुरु को 2013 में फांसी दी गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं दिल्ली की होने वाली सीएम आतिशी के पिता, जिन्हें लेकर स्वाति मालीवाल कर रहीं वार

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement