scorecardresearch
 

दिवाली के बाद कैसे बद से बदतर हो जाती है दिल्ली की हवा? ग्राफिक्स में समझें

दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह AQI का स्तर 900 के पार चला गया. इंडिया गेट और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के पास AQI का स्तर 999 पर था. हालांकि, बाद में ये थोड़ा सुधरकर 553 पर आ गया. पूसा में 970 और आनंद विहार में 849 दर्ज किया गया था. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि पटाखों को जलाने के बाद सोमवार को प्रदूषण के स्तर में भयानक स्तर पर बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement
X
दिल्ली में प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण

दिवाली के अगले दिन सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुंध की एक मोटी परत छाई रही. इसकी वजह थी प्रतिबंध के बावजूद दिवाली पर दिल्ली में जमकर पटाखे जलाए गए.

दिवाली के दिन राजधानी दिल्ली में आठ साल की सबसे साफ हवा दर्ज की गई थी. रविवार को राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर 218 पर था, लेकिन अगले ही दिन यानी सोमवार को ये 332 पर पहुंच गया. 

इतना ही नहीं, सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 900 के पार चला गया. इंडिया गेट और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के पास AQI का स्तर 999 पर था. हालांकि, बाद में ये थोड़ा सुधरकर 553 पर आ गया. पूसा में 970 और आनंद विहार में 849 दर्ज किया गया था. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि पटाखों को जलाने के बाद सोमवार को प्रदूषण के स्तर में भयानक स्तर पर बढ़ोतरी हुई है. 

आंकड़े बताते हैं कि दिवाली के अगले दिन दिल्ली की हवा बहुत खराब हो जाती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, पिछले साल दिवाली के अगले दिन दिल्ली में AQI का स्तर 302 पर पहुंच गया था. और इस साल भी दिवाली के अगले दिन AQI का स्तर 100 से ज्यादा अंकों तक बढ़ गया.

Advertisement

दिवाली के दौरान, 245 शहरों में से किसी में भी AQI का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में नहीं गया, लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण पिछले साल की तुलना में इस साल 15% तक बढ़ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 53 शहरों में AQI का स्तर 'बहुत खराब' और 85 शहरों में 'खराब' की श्रेणी में रहा है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखे फोड़ने से दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों ने पटाखे नहीं जलाए, लेकिन कई जगहों पर ऐसा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए भड़का रहे थे.

दिवाली के बाद एनसीआर और यूपी के इन जिलों में कैसे बढ़ा AQI का स्तर

शहर दिवाली से पहले (12 नवंबर) दिवाली के बाद (13 नवंबर)
ग्रेटर नोएडा 165 342
नोएडा 189 363
कानपुर 123 228
लखनऊ 126 213
मेरठ 238 362
मुजफ्फरनगर 159 279
प्रयागराज 137 253
वाराणसी 108 192
आगरा 73 158
गाजियाबाद 186 329

कितनी खराब या अच्छी है, ये AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स से ही पता चलता है. AQI जब 0 से 50 के बीच होता है, उसे अच्छा माना जाता है, जबकि 401 से 500 के बीच होने पर इसे गंभीर माना जाता है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर अक्टूबर के आखिर से ही बढ़ना शुरू हुआ था. लेकिन शुक्रवार (10 नवंबर) को बारिश के बाद शनिवार और रविवार को इससे राहत जरूर मिली. फिर दिवाली के बाद ये प्रदूषण और बढ़ गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement