पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद शहीदों के परिजनों में संतोष और गर्व की लहर दौड़ गई है. पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नेवी अफसर विनय नरवाल के ससुर सुनील स्वामी ने ‘आजतक’ से बातचीत में कहा- बेटी हिमांशी बार-बार पूछ रही थी कि पापा सरकार कब जवाब देगी... आज लगा कि सरकार ने पूरे देश की आवाज सुनी है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है.
सुनील स्वामी ने कहा कि इस कार्रवाई से हमें बहुत अच्छा लगा. अभी-अभी आपने बताया, मुझे नहीं पता था. सुबह उठे ही हैं. सरकार ने बहुत अच्छी शुरुआत कर दी है. इसी शुरुआत के लिए हम कई दिनों से टकटकी लगाए बैठे हुए थे. पूरा देश इंतजार में था. हिमांशी तो मुझसे बार-बार पूछ रही थी कि पापा सरकार क्या करेगी, कब करेगी.
यहां देखें Video
सरकार उम्मीदों पर बहुत खरी उतरी है. हिमांशी ने एक डेढ़ घंटे वहां आतंकवादियों से लड़ाई लड़ी थी, उसी लड़ाई को सरकार ने अपनी लड़ाई समझकर लड़ना शुरू कर दिया है. सरकार पूरी सिंसियर है, सीरियस है. मुझे बहुत अच्छा लगा कि सरकार ने सारे देश की उम्मीदें थीं, उसके ऊपर खरी उतरी है. दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए और हमें बदला लेना चाहिए.
'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी विस्तृत कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये पूछने पर कि हिमांशी ने पहलगाम हमले के बाद ये भी कहा कि कश्मीरी मुसलमानों को टारगेट न किया जाए, लेकिन अब जिस तरह से ये एयर स्ट्राइक हुई है, क्या लगता है कि हिमांशी को भी इसी तरह की एयर स्ट्राइक की उम्मीद थी, हिमांशी यही चाह रही थीं? इसके जवाब में सुनील स्वामी ने कहा कि उसका मतलब यह था कि निर्दोष लोगों को सजा न दी जाए, जो दोषी है, जो एक्चुअल में दोषी है और जो मास्टरमाइंड है, उसको सजा दी जाए. जिससे कि पूरे देश को, हमारे परिवार को, विनय को और सबको अच्छा लगे कि वाकई में जिन लोगों ने घिनौनी हरकत की थी, उन्हीं को सजा दी गई है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक मार... जानें- भारत की एयर स्ट्राइक में तबाह हुए 9 ठिकाने कहां-कहां हैं
सुनील स्वामी ने कहा कि मुझे सरकार पर फक्र है. मैं शुरू से कहता रहा हूं कि मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं. बिटिया यही कहना चाह रही थी कि पापा कब टक्कर लेंगे, मैंने कहा- बेटा मुझे विश्वास है, सारे देश को विश्वास है. वो खबर आपने सुबह सुबह आकर बता भी दी है. मुझे तो बहुत खुशी हो रही है. मैंने बिटिया को बता दिया है कि बेटा सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
सुनील स्वामी ने कहा कि मैं यही कहूंगा कि सरकार से ज्यादा कोई नहीं जानता. सारा सिस्टम है, सोच समझकर दुश्मन को हमें जवाब देना है. हिमांशी के पिता और विनय नरवाल के ससुर सुनील स्वामी ने कहा कि इसी तरह की एयर स्ट्राइक की उम्मीद हर भारतवासी को थी. देशवासी इसी उम्मीद में थे कि आखिर कब पहलगांव में आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा.