चक्रवात बिपरजॉय आज (रविवार) सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 15 जून को इसके गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची के बीच पहुंचने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात को लेकर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए अलर्ट जारी किया है.
IMD के मुताबिक, पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पिछले छह घंटों के दौरान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ा है, जो एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है.
Cyclone Alert for Saurashtra and Kutch Coast: Yellow Message. ESCS BIPARJOY lay over eastcentral Arabian Sea at 0830 IST today,460 km SSW of Porbandar,510 km SSW of Dwarka,600 km SSW of Naliya. To cross Saurashtra and Kutch and adj Pakistan coasts around noon of 15 June as VSCS. pic.twitter.com/vh2Sipxf84
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 11, 2023
यह चक्रवाती तूफान आज (रविवार) सुबह साढ़े पांच बजे मुंबई से लगभग 580 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, नलिया से 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची (पाकिस्तान) से 780 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित रहा. इस चक्रवाती तूफान की वजह से मुंबई के समंदर में भी हलचल देखने को मिल रही है. समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं.
मौसम विभाग ने अनुकूल वातावरण के कारण सोमवार तक गोवा में मानसून के प्रवेश की संभावना जताई है. इसके अलावा, गोवा में आपातकालीन व्यवस्था तैयार की गई है क्योंकि अरब सागर में चक्रवात बाइपरजॉय के गोवा सहित तटीय राज्यों से टकराने की भविष्यवाणी की गई है,मानसून ने अभी गोवा में प्रवेश नहीं किया है. हालांकि, चक्रवात बिपरजोय के प्रभाव से शुक्रवार रात से राज्य में बारिश हो रही है. मानसून ने अनुकूल वातावरण के कारण केरल से गोवा की ओर अपना मार्च शुरू कर दिया है और मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि यह सोमवार तक गोवा में प्रवेश कर सकता है,
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: High waves are seen in coastal areas ahead of Cyclone Biparjoy. pic.twitter.com/I4ZsMii6QI
— ANI (@ANI) June 11, 2023
बिपरजोय चक्रवात के असर से अगले पांच राज्यों में 90 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। इसके अलावा संभावना है कि समुद्र उठेगा और साढ़े तीन से चार मीटर ऊंची लहरें तट से टकराएंगी। इसलिए नागरिकों को इस दौरान समुद्र में जाने से बचना चाहिए। साथ ही पोर्ट कैप्टन विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि छोटी नावों को समुद्र में नहीं ले जाना चाहिए.
IMD के मुताबिक, चक्रवात के 14 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने और 15 जून की दोपहर को अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तब्दील होने की संभावना है. जो सौराष्ट्र एवं कच्छ और मांडवी (गुजरात) एवं कराची (पाकिस्तान) के बीच पाकिस्तान के तटों से गुजर सकता है. इस दौरान 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.
चक्रवात बिपोरजोय का असर जामनगर तक होगा. मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. ऐसे में जामनगर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है. लोगों को समझाने के लिए खुद विधायक रिवाबा जडेजा मोर्चा संभालते हुए मौके पर पहुंची हैं.