scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Asna Live: अब मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान का असर! इन इलाकों में आज भारी बारिश का अलर्ट

aajtak.in | 03 सितंबर 2024, 12:58 PM IST

IMD Rains Alert Today: चक्रवाती तूफान असना (Cyclone Asna) के असर से आज (मंगलवार), 3 सितंबर को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं बारिश-मौसम-बाढ़ पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.

Cyclone Asna Cyclone Asna

गुजरात से भारी बारिश-बाढ़ के बाद चक्रवाती तूफान असना अब मध्य प्रदेश में अपना असर दिखाने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. एमपी में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो चुका है और कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालात पर काबू रखने के लिए प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के हरदा, बैतूल, देवास, खरगोन और बुरहानपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. राजधानी भोपाल में 5 सिंतबर तक सूरज निकलने की संभावना नहीं है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) के बताया कि इंदौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, खंडवा, रायसेन, धार, सीहोर, सहित 22 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, रीवा, सतना, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, दमोह और शहडोल सहित 28 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

बता दें कि अरब सागर में 1976 के बाद चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराया है. इस चक्रवाती तूफान यानी साइक्लोन का नाम असना (Cyclone Asna) है. गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बनने के बाद गहरे दवाब का क्षेत्र कच्छ के इलाके में चक्रवात असना के रूप में तब्दील हो चुका है. जिसके असर कल (2 सितंबर) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में देखा गया और अब ये मध्य प्रदेश में कहर बरपा सकता है.

12:58 PM (एक वर्ष पहले)

प्रकाशम बैराज में जल स्तर बढ़ा

Posted by :- Humra Asad

आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश के कारण विजयवाड़ा के प्रकाशम बैराज में जल स्तर बढ़ गया है.

12:18 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Humra Asad

मौसम विभाग (IMD) के बताया कि इंदौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, खंडवा, रायसेन, धार, सीहोर, सहित 22 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, रीवा, सतना, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, दमोह और शहडोल सहित 28 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

11:24 AM (एक वर्ष पहले)

नायडू ने किया आंध्र प्रदेश में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह

Posted by :- Humra Asad

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि आंध्र प्रदेश, खासकर विजयवाड़ा में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ उनके राजनीतिक जीवन में राज्य में देखी गई सबसे बड़ी आपदा है. नायडू ने सोमवार को यह भी कहा कि वह केंद्र सरकार से राज्य में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का अनुरोध करेंगे. यहां बारिश से जुड़ी घटनाओं और बाढ़ में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है.

10:53 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान

Posted by :- Humra Asad

तेलंगाना में मूसलाधार बारिश के कारण विभिन्न बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई. राज्य सरकार ने सोमवार को प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 5,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया और केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता मांगी. रेवंत रेड्डी ने बारिश से संबंधित घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

Advertisement
10:48 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे सीएम रेवंत रेड्डी

Posted by :- Humra Asad

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मंगलवार को महबूबाबाद जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. यह बारिश प्रभावित इलाकों के उनके दौरे का दूसरा दिन है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रेड्डी अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों के साथ शहर में कई जगहों का दौरा करने के बाद खम्मम में रात भर रुके. मुख्यमंत्री आज खम्मम से महबूबाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना होंगे और स्थिति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. 

10:46 AM (एक वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पर चक्रवात असना का असर

Posted by :- Humra Asad

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चक्रवात से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. यहां लगभग साढ़े 4 लाख लोग प्रभावित हुए.

7:54 AM (एक वर्ष पहले)

चक्रवाती तूफान 'असना' पर ताजा अपडेट

Posted by :- Humra Asad

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'असना' पूर्वी विदर्भ और तेलंगाना की ओर बढ़ गया और 2 सितंबर, 2024 को शाम साढ़े 5 बजे विदर्भ और आसपास के मध्य भागों में कमजोर हो गया. इसके बाद चक्रवात के विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके बाद ये पूरी तरह कमजोर हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement