scorecardresearch
 

फेक खाता, फर्जी निवेश, बैंक में गड़बड़झाला... 1 करोड़ 32 लाख की ठगी में दो बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी से गुरुग्राम पुलिस ने दो बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जो साइबर फ्रॉड में आरोपियों की मदद किया करते थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू की है

Advertisement
X
साइबर अपराध (प्रतीकात्मक तस्वीर)
साइबर अपराध (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुरुग्राम (Gurugram) की पुलिस ने कथित तौर पर साइबर धोखाधड़ी में मदद करने वाले एक निजी बैंक के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के मुताबिक यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के रहने वाले दीपक (32) और राजस्थान के भरतपुर निवासी धर्मेंद्र (30) के रूप में हुई है, जिन्हें सोमवार को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. एक फर्जी बैंक अकाउंट होल्डर प्रकाश को पुलिस ने पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने साइबर पुलिस स्टेशन (पूर्व) में शिकायत दर्ज कराई कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उससे करीब 1.32 करोड़ रुपये की ठगी की गई है.

पुलिस ने मामले एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू की है.

यह भी पढ़ें: वीडियो कॉल, फर्जी कुरियर कंपनी का नंबर और... ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधी अरेस्ट

पुलिस अधिकारी प्रियांशु दीवान ने बताया कि पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे Yes Bank के कर्मचारी हैं. धर्मेंद्र ने आरोपी प्रकाश के नाम पर एक बैंक अकाउंट खोला था और दीपक ने उस अकाउंट को दूसरे आरोपी को बेच दिया था. बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने के लिए उन्हें 1.60 लाख रुपए मिले थे और पैसा आपस में बांट लिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement