scorecardresearch
 

Aadhaar-Voter ID लिंकिंग कानून के खिलाफ SC पहुंची कांग्रेस, कल सुनवाई

कांग्रेस के अलावा डीएमके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और बसपा ने भी आधार से वोटर आईडी लिंक कराने का पुरजोर विरोध किया है. कांग्रेस का एक तर्क है कि आधार नागरिकता का नहीं बल्कि निवासी होने का प्रमाण है, जबकि वोटर आईडी कार्ड आपको नागरिकता का अधिकार देता है.

Advertisement
X
 Aadhaar-Voter ID को लिंक करने पर SC में सुनवाई कल
Aadhaar-Voter ID को लिंक करने पर SC में सुनवाई कल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरजेवाला ने SC में दी कानून को चुनौती
  • विपक्षी दल लगातार कर रहे हैं इसका विरोध

Aadhaar-Voter ID Link: आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करना अनिवार्य करने पर अब नई रार खड़ी हो गई है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में कल इस पर सुनवाई होगी.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़े कानून को चुनौती दी है. साथ ही इसे रद्द करने की मांग की है. उनकी याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सोमवार का सुनवाई करेगी.

'लोगों के प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन'

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी याचिका में आधार और वोटर आईडी को आपस में लिंक करने को निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया. उन्होंने इसे अनिवार्य बनाने वाले केन्द्र सरकार के कानून को संविधान के विपरीत बताया है और इसे रद्द करने की मांग की है.

सरकार के चुनाव सुधार कार्यक्रम का हिस्सा

चुनाव सुधार कार्यक्रम के तहत मौजूदा केन्द्र सरकार ने निर्वाचन आयोग ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के जरिए इलेक्टोरल डेटा के साथ जोड़ने का प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस कवायद का मकसद एक ही व्यक्ति के नाम से कई वोटर आईडी को खत्म करना है. साथ ही चुनावी प्रक्रिया को त्रुटि रहित बनाना है. इसके लिए बने संशोधित कानून के मुताबिक इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर किसी भी व्यक्ति से उसका आधार नंबर मांग सकता है. हालांकि इससे जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि आधार कार्ड या नंबर सिर्फ पहचान है का दस्तावेज है, लेकिन ये नागरिकता का आधार नहीं है.

Advertisement

विपक्षी दल कर रहे लगातार विरोध

आधार और वोटर आईडी को लिंक करने का लगभग सभी विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में इसे लेकर अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराया है.  विपक्षी दलों का कहना है कि आधार व्यवस्था में कई खामियां हैं और ऐसे में अगर वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किया जाता है तो इसका नुकसान गरीब मतदाताओं को होगा. वहीं ये लोगों के निजता के अधिकार का भी हनन करता है. कांग्रेस के अलावा डीएमके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और बसपा ने भी आधार से वोटर आईडी लिंक कराने का पुरजोर विरोध किया है. 

Advertisement
Advertisement