अगले महीने पांच राज्यों में चुनाव हैं. कांग्रेस मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम इन सभी राज्यों में उम्मीदवारों की पहली या दूसरी लिस्ट जारी कर चुकी है. राजस्थान, जहां कांग्रेस की सरकार भी है, उम्मीदवारों के नाम सामने आने का इंतज़ार है. कल सुबह दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. उम्मीद थी देर रात तक ही सही पहले लिस्ट पर मुहर लग जाएगी. बताया जा रहा है सौ से ज़्यादा नामों पर सहमती भी बन चुकी है. दिल्ली में हुई बैठक में जाने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री और विधायकों के टिकट को लेकर पैरवी करते हुए मीडिया के सामने कहा था कि जिन विधायकों ने कांग्रेस की सरकार बचाई थी, उनका टिकट नहीं कटना चाहिए, उन्हें दोबारा मौका देना चाहिए.
साथ ही वो उन निर्दलीय विधायकों का नाम भी लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन लोटस को नाकाम करने में उनका साथ दिया था. अशोक गहलोत ने सिर्फ़ गुडविल को बचाए रखने के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट रोक रखी है या दो गुटों में बंटे राजस्थान कांग्रेस में बड़ा हिस्सा अपने पास रखने की भी खींचा तानी चल रही है, क्या है देरी का असल कारण? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
__________
राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों पर फ़ैसला नहीं ले पा रही है, लेकिन बताया जा रहा है दिल्ली की सरकार ने एक फ़ैसला ले लिया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार 10 हजार से अधिक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की सेवा समाप्त कर सकती है. इन लोगों को इस साल अप्रैल से सैलरी नहीं मिली है. सैलरी जारी करने की माँग को लेकर ये लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश के 40 विभागों में ये वॉलंटियर अपनी सेवा दे रहे हैं. दिल्ली में रहने वाले इन्हें बस में सुरक्षा के लिए तैनात, चौक-चौराहे पर जागरुकता फ़ैलाने के काम लगे हुए देख सकते हैं. बताया जा रहा है अक्टूबर के अंत तक इनलोगों को नौकरी से निकाला जा सकता है, यानी दिवाली से पहले बेरोज़गारी. एक अनुमान के मुताबिक इन वॉलंटियर्स को वेतन के लिए दिल्ली सरकार सालान 400 करोड़ रुपये देती है. इनमें से 280 करोड़ रुपए का वेतन बस में चलने वाले मार्शलों के खातों में जाता है.
एक सप्ताह पहले ही मंगलवार को दिल्ली परिवहन निगम की बसों में तैनात मार्शल्स ने बकाये वेतन के भुगतान के लिए सड़क जाम किया था. अधिकारियों का कहना है कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर की तैनाती नागरिक सुरक्षा अधिनियम के मुताबिक नहीं है, इसलिए उन्हें हटा कर क़ानूनी रूप देने की तैयारी हो रही है सरकार का इस मुद्दे पर क्या कहना है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
___________
एक ओर राजधानी में दिवाली से पहले दस हज़ार नौकरियों के जाने का ख़तरा मंडरा रहा है, तो वहीं केंद्र सरकार दिवाली और चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारी और किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. सरकार की तरफ से रबी की 6 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है और सरकारी कर्मचारियों के तोहफे में डीए यानी डियरनेस अलावंस जिसे हिन्दी में मंहगाई भत्ता कहते हैं, इसमें 4 प्रतिशत का इजाफ़ा किया है. इसे कैबिनेट मिटिंग में 42% से बढ़ाकर 46% करने को मंजूरी मिली है, जो बैक डेट में 1 जुलाई से लागू होगा.
किसानों की बात करें तो जिन 6 फ़सलों का MSP बढ़ाया है उसमें जौ, गेहूं, चना, मसूर, सरसों और सनफ्लोअर शामिल हैं. गेंहू पर 150 रुपये, तिलहन और सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर पर 425 रुपये प्रति क्विंटल, जौ पर 115 रुपये, चना 105 रुपये और सनफ्लोअर पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है. गेंहू की MSP में बढ़ाया गया 150 रुपया मोदी सरकार का अब तक सबसे बड़ा इजाफ़ा है. केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों की आय डेढ़ गुना करने की बात कही है, हालांकि सरकार पहले इसे दोगुना करने का संकल्प लेती थी, इस नए टारगेट को सरकार कहां तक अचीव कर पाई है और किन किसानों को इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा मिलने वाला है, डीए 4 प्रतिशत बढ़ाने से सरकारी खजाने पर कितना बोझ पड़ेगा? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.