दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को साउथ-वेस्ट दिल्ली के मधु विहार में रहने वाले मृतक ASI शंभु दयाल मीणा के घर गए. वहां पहुंचकर केजरीवाल ने मृतक ASI के परिवार से मुलाकात की और दिल्ली सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. बता दें कि मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभु दयाल बीती 4 जनवरी को एक महिला की शिकायत पर मोबाइल छीनने के आरोपी को पकड़ने गए थे. तभी आरोपी ने चाकू से हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया और अस्पताल में उनका निधन हो गया था.
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एएसआई शहीद शंभु दयाल ने बड़ी बहादुरी से जनता की सेवा की. उनकी शहादत व हिम्मत को पूरी दिल्ली और देश सलाम करता है. आज के जमाने में ऐसे बहुत कम लोग हैं, जो अपनी जान दांव पर लगा कर समाज की सेवा करें. इसके बाद केजरीवाल ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. केजरीवाल ने कहा कि हम भविष्य में भी उनके परिवार के साथ खड़े हैं. इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और स्थानीय विधायक भावना गौड़ भी मौजूद रहे.
सीएम केजरीवाल ने परिवार को दी सांत्वना
अरविंद केजरीवाल ने शंभु दयाल के पिता मातादीन मीणा, पत्नी संजना और उनके तीनों बच्चों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते 4 जनवरी को दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभु दयाल मीणा अपने थाने में थे. उसी वक्त एक महिला आई. महिला ने शिकायत की कि किसी ने उनके पति का मोबाइल फोन छीन लिया है. एएसआई शंभु दयाल उस महिला के साथ घटना स्थल पर गए. मार्केट में उस महिला ने एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए दिखाया कि उस व्यक्ति ने उनके पति का मोबाइल छीना है. शंभु दयाल ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. उस व्यक्ति के पास चाकू था. उसने चाकू निकाल कर शंभु दयाल के उपर कातिलाना हमला किया. शंभु दयाल ने अपनी हिम्मत और साहस दिखाते हुए उस व्यक्ति को पुलिस बल के आने तक पकड़े रखा. उन्होंने बहुत ही बहादुरी और हिम्मत का परिचय दिया, लेकिन इस घटना में शंभु दयाल जान चली गई.
केजरीवाल ने पुलिसकर्मियों पर जताया गर्व
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें शंभु दयाल मीणा जैसे पुलिसकर्मियों पर बहुत गर्व है. आज के जमाने में ऐसे पुलिस वाले बहुत कम मिलते हैं, जो अपनी जान दांव पर लगा कर समाज की सेवा करें. ऐसे बहुत कम लोग हैं. दिल्ली समेत पूरे देश को उनके उपर गर्व है. ऐसे लोगों की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती. मैं स्वर्गीय शंभु दयाल मीणा के पूरे परिवार से मिला. उनके परिवार में उनकी पत्नी, उनके पिता और बेटा दीपक और दो बेटियों से मुलाकात की. हमने शंभु दयाल के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी है. मैं समझता हूं कि इससे उनके परिवार को थोड़ा सा सहारा मिलेगा. उनके परिवार को भविष्य में भी किसी तरह की जरूरत पड़ेगी, तो हम उनके साथ खड़े हैं.
आपको बता दें कि शंभु दयाल मीणा मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम मातादीन मीणा है. उनकी उम्र 57 वर्ष थी. वह वर्ष 1993 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे और वर्तमान में वो दिल्ली पुलिस में बतौर सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कार्यरत थे और उनकी तैनाती मायापुरी थाने में थी. बीती 4 जनवरी 2023 को एक महिला मायापुरी थाने आई और उसने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने उसके पति का मोबाइल फोन छीन लिया है और वो उन्हें धमकी दे रहा है. चूंकि उस दिन थाने के बाकी पुलिसकर्मी अन्य पीसीआर कॉल पर व्यस्त थे. इसलिए एएसआई शंभु दयाल मीणा अकेले ही शिकायतकर्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने चाकू निकाल लिया और उनके उपर कई बार हमला किया. खाली हाथ होने के बावजूद शंभु दयाल मीणा ने अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए अपराधी को दबोच लिया और पुलिस थाने से पुलिस बल के पहुंचने तक अपराधी को भागने नहीं दिया.
पत्नी को 60 लाख तो पिता को 40 लाख की सम्मान राशि
गंभीर रूप से घायल एएसआई शंभु दयाल मीणा को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया और बाद में बीएल कपूर अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने अपने स्तर पर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद 8 जनवरी को शंभु दयाल मीणा का निधन हो गया. स्वर्गीय शंभु दयाल मीणा के परिवार में उनकी पत्नी संजना और तीन बच्चे गायत्री (25), दीपक (23) और प्रियंका (21) हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बतौर सम्मान राशि शंभु दयाल मीणा की पत्नी संजना को 60 लाख रुपये और उनके पिता मातादीन मीणा को 40 लाख (कुल एक करोड़ रुपये) का चेक सौंपा है.