scorecardresearch
 

ED के छापों पर भड़के अशोक गहलोत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र का किया घेराव

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने पांच गारंटियों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पार्लियामेंट में कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ करने की हमारी नीति नहीं हैं. उनकी आदत बिगड़ जाएगी. यह शर्म की बात है. 'मैंने ईडी, सीबीआई के प्रमुख से समय मांगा लेकिन अब आप पॉलिटिकल हथियार बन गए हो. अरे मोदीजी आपको समझ नहीं आ रही हैं के आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई.

Advertisement
X
सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने पांच गारंटियां दीं तो वहीं ईडी के छापे को लेकर टिप्पणी भी की. गहलोत ने कहा कि, 'कुत्तों से ज्यादा ईडी घूम रही हैं एक मुख्यमंत्री को ऐसा कहना पड़ रहा है, यह कितने शर्म की बात है.' अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री पार्लियामेंट में कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ करने की हमारी नीति नहीं हैं. उनकी आदत बिगड़ जाएगी. यह शर्म की बात है. ईडी कल डोटासरा के यहां पहुंच गई.

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकारों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी थी.  उधर, अशोक गहलोत ने कहा, 'मैंने ईडी, सीबीआई के प्रमुख से समय मांगा लेकिन अब आप पॉलिटिकल हथियार बन गए हो. अरे मोदीजी आपको समझ नहीं आ रही हैं के आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई. मोदीजी के मुंह पर भी अब गारंटी शब्द आ गया है.

इस दौरान सीएम ने कहा कि पांच नई गारंटी की घोषणा कर रहा हूं. सरकार दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदेगी और पशुधन पालकों को इससे फायदा मिलेगा. यह गोधन योजन के तहत किया जाएगा. .

सीएम ने कहा कि, हमारी गारंटी मॉडल को प्रधान मंत्री कॉपी कर रहे हैं. प्रियंका गांधी की रैली में हमने दो गारंटी की घोषणा की थी. हम गृह लक्ष्मी महिला सम्मान योजना लाएंगे, दस हजार रुपए प्रति साल से उसका छोटा मोटा खर्चा चलता रहेगा. हमने दायरा सिलेंडर का दायरा बढ़ाया है. हमारी सरकार अगर आती हैं तो इंग्लिश टीचर वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेगी. राजस्थान को हमने पिछड़े की कैटिगरी से बाहर निकल दिया है. मैं बचपन में इंग्लिश के खिलाफ था, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि गांव के बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ें और पढ़ भी रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement