scorecardresearch
 

CBI ने की साढ़े 8 घंटे की पूछताछ, अभिषेक बनर्जी ने बाहर आकर केंद्र सरकार पर बोला हमला

कुंतल घोष पत्र मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी कहते हैं, 'मैं दिल्ली का पालतू कुत्ता नहीं बनूंगा. वे हमपर दबाव नहीं बना पाएंगे.' टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी कुंतल घोष पत्र मामले में 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ के बाद सीबीआई कार्यालय से बाहर आने के बाद बोले, 'लड़ाई जारी रखेंगे और जीतेंगे.'

Advertisement
X
अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो)
अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो)

TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी से CBI ने करीब साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा, अगर मेरे खिलाफ कोई गवाह या सबूत है तो आप मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि मैं फांसी पर भी चढ़ जाऊंगा. मैं कभी सुनवाई से भागा नहीं. 

बता दें कि अभिषेक बनर्जी से पश्चिम बंगाल के कुंतल घोष लेटर केस पर पूछताछ हुई. इस मामले में पहले दिन से अभिषेक बनर्जी CBI के निशाने पर हैं. 

जांच खत्म होने के बाद केंद्र पर बोला हमला

उन्होंने कहा, जिस तरह से लोगों ने हमारी यात्रा का समर्थन किया है, वह आंखों को चुभ रही है. मेरी यात्रा को कैसे रोका जा सकता है, यही वजह है कि मुझे बुलाया गया. पिछले इतने सालों से आप शारदा और नारद और टीईटी की जांच कर रहे हैं, लेकिन इसका नतीजा क्या है? ऐसा करने वाले लोग इस्तीफा दे दें.

भाजपा में होता तो कोई केस न होता...

इसके अलावा केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, अगर मैं भाजपा में शामिल होता, तो मैं बिल्कुल साफ होता. लेकिन मैं रॉयल बंगाल टाइगर की तरह अपना सिर नहीं झुकाता. TMC नेता ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा, मोदी कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा लेकिन हिमंत विस्वा सरमा आपके मुख्यमंत्री कैसे हैं? नारायण राणे कैसे मंत्री हैं? येदियुरप्पा कैसे नेता हैं? क्या यह न खाता हूं न खाने दूंगा का मॉडल है? 

Advertisement

जांच एजेंसियों का करूंगा सहयोग

बता दें कि अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई के नोटिस के जवाब में पत्र लिखकर राज्य में निकल रही अपनी यात्रा का हवाला दिया था. उन्होंने कहा था कि वे जांच में एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे. अभिषेक बनर्जी ने पत्र लिखकर कहा था कि इन दिनों सूबे में एक यात्रा निकाल रहा हूं जो मेरा प्रोफेशनल कमिटमेंट है. इसके बावजूद तय समय पर सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे. उन्होंने शुक्रवार को बांकुड़ा में अपनी जन संजोग यात्रा स्थगित करते हुए सीबीआई के समन का जिक्र किया था और कहा था कि सीबीआई ने हरीश मुखर्जी रोड स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है.

'दिल्ली का कुत्ता नहीं बनूंगा'

कुंतल घोष पत्र मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी कहते हैं, 'मैं दिल्ली का पालतू कुत्ता नहीं बनूंगा. वे हमपर दबाव नहीं बना पाएंगे.' टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी कुंतल घोष पत्र मामले में 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ के बाद सीबीआई कार्यालय से बाहर आने के बाद बोले, 'लड़ाई जारी रखेंगे और जीतेंगे.'

Advertisement
Advertisement