नोएडा प्रधिकरण द्वारा बॉटनिकल गार्डन, जीआईपी मॉल, एमपी 2 रोड का निरीक्षण किया गया है, जिसमें साफ-सफाई, पार्किंग आदि की समस्याएं सामने आई हैं. स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने निर्देश दिया कि मेट्रो रेल जंक्शन बॉटनिकल गार्डन के पास आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बस टर्मिनल विकसित किया जाएगा.
जमीनी निरीक्षण दौरों के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने प्राधिकरण अधिकारियों को शहर में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को सेक्टर 27 में विनायक अस्पताल के पास वाहनों की पार्किंग के लिए प्रावधान करने के आदेश दिए हैं.
साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश
कल यानी 01 दिसंबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बॉटनिकल गार्डन, डीएससी रोड, एमपी 2 रोड में साफ सफाई का निरीक्षण किया साथ ही इस क्षेत्र के में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने को कहा. इसी के साथ उन्होंने बॉटनिकल गार्डन के पास आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बस टर्मिनल विकसित करने की बात भी कही. निरिक्षण करते हुए अधिकारियों ने देखा कि बॉटनिकल गार्डन के पास कार्यरत शौचालय (संख्या 27) में सीवर पाइप टूटा हुआ है, जिसकी वजह से सारा पानी सड़कों पर फैला रहा है.
खराब काम और साफ-सफाई में लापरवाही को देखते हुए संबंधित जूनियर इंजीनियर को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा संबंधित स्वच्छता निरीक्षक का वेतन रोकने और उसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
जीआईपी मॉल से बॉटनिकल गार्डन का नाला किया जाएगा कवर
इसके अलावा जीआईपी मॉल से बॉटनिकल गार्डन तक नाले को कवर करने, आम जनता की सुविधा के लिए फुटपाथों को दोबारा डिजाइन करने और पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए पार्किंग रैंप बनाने की कार्ययोजना पर काम करने को कहा गया है. बता दें कि बॉटनिकल गार्डन नोएडा में सड़क और मेट्रो रेल कनेक्टिविटी के लिए एक जरूरी मोड़ है.
अगरा-लखनऊ की ओर जाने वाली बसें यात्रियों को यहीं से पिक और ड्रॉप किया जाता है. इसके अलावा बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन के लिए एक इंटरचेंज सुविधा है. इस स्टेशन से नोएडा मेट्रो की एक नई लाइन भी बनी हुई है.