scorecardresearch
 

पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे, 30 मई से चलेगा महाजनसंपर्क अभियान

पीएम मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. अभियान के जरिए मोदी सरकार के 9 साल के काम को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन पदाधिकारियों को दी गई है. इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभाओं का कलस्टर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो रहे हैं (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो रहे हैं (फाइल फोटो)

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी 30 मई से महाजनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है. इसके अन्तर्गत चलने वाले अभियानों व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग लोकसभाओं का कलस्टर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभियान को सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही, सर्वव्यापी एवं सर्वसमावेशी बनाने के लिए पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक अभियान की तैयारियों को लेकर अनवरत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.

कलस्टर बनाकर सौंपे गए दायित्व
26 मई को मोदी सरकार की 9वीं सालगिरह है. इसे देखते हुए पार्टी 30 मई से पार्टी महाजनसंपर्क शुरू करने जा रही है.  अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों व अन्य वरिष्ठ नेताओं को लोकसभाओं के कलस्टर बनाकर दायित्व सौंपे हैं. यूपी के हर जिले को कवर किया जाना है. इस जनसंपर्क अभियान के जरिए मोदी सरकार के 9 साल के काम को हर जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन पदाधिकारियों को दी गई है.

किसको क्या मिली है जिम्मेदारी
केंद्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह कानपुर, अकबरपुर, जालौन तथा झांसी लोकसभा क्षेत्र के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. इनके साथ सांसद व गुजरात के प्रदेश महामंत्री विनोद चावड़ा भी रहेंगे. जबकि केंद्रीय विदेश, संस्कृति, राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद तथा एटा लोकसभा क्षेत्र के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगी. उनके साथ राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हरजीत ग्रेवल रहेंगे.  

Advertisement

मनोज तिवारी को मिला ये जिम्मा
वहीं मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव सीतापुर, बहराइच, कैसरगंज तथा गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के सांसद अजय तामता उनके साथ रहेंगे. इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी उन्नाव, मोहन लालगंज, लखनऊ तथा बाराबंकी लोकसभा क्षेत्रों कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री त्रिपुरा विष्णु देव वर्मा उनके साथ रहेंगे. 

रघुवरदास को गोरखपुर समेत इन जिलों का दायित्व
प्रदेश महामंत्री संजय राय के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह अलीगढ़, हाथरस तथा मथुरा लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें. उनके साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्त रहेंगे. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवरदास डुमरियागंज, महराजगंज, गोरखपुर एवं कुशीनगर के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें और इनके साथ राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार रहेगे. 

शाहनवाज हुसैन को अमेठी-प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी
पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री रमेश पोखरियाल हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर व कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, इनके साथ राज्यसभा सदस्य शंभुशरण पटेल रहेंगे. जबकि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग को खीरी, धौरारा, हरदोई व मिश्रिख लोकसभा क्षेत्रों कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, इनके साथ महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति भारद्वाज रहेंगी. 

Advertisement

वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन अमेठी, प्रतापगढ़, फूलपुर तथा इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें. जबकि साथ में झारखण्ड प्रदेश महामंत्री, सांसद आदित्य प्रसाद रहेंगे. जबकि केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा बदायूं, आंवला, बरेली तथा शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, तथा इनके साथ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा अरविन्द यादव रहेंगे.

तेजस्वी सूर्या संभालेंगे मेरठ, बागपत, गाजियाबाद का जिम्मा
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर तथा बुलन्दशहर लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, तथा इनके साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक देविन्दर राना रहेंगे. जबकि हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप फर्रूखाबाद, इटावा तथा कन्नौज लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, तथा इनके साथ हिमाचल प्रदेश के विधायक इन्दर सिंह रहेंगे.

नितिन पटेल को कैराना का मोर्चा
शभारत सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल मछलीशहर, चन्दौली, वाराणसी तथा भदोही लोकसभा क्षेत्र के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, तथा इनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना रहेंगे. जबकि पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा रामपुर तथा पीलीभीत लोकसभा क्षेत्रों की कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगी तथा इनके साथ पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी रहेंगे.

Advertisement

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कैराना तथा मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे, तथा इनके साथ राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर भी रहेंगे. जबकि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत देवरिया, बांसगांव, आजमगढ़, सलेमपुर तथा बलिया लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, इनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चो के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी भी रहेंगे.

कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को रायबरेली की जिम्मेदारी
केंद्रीय संचार रेल, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्राद्यौगिक मंत्री अश्वनी वैष्णव सहारनपुर, बिजनौर व नगीना लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेगें. जबकि उत्तरी दिल्ली से सांसद रमेश विधूड़ी साथ रहेंगे. जबकि केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेन्द्र सिंह मुरादाबाद, संभल, अमरोहा तथा मैनपुरी लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, इनके साथ राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया भी रहेंगे.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रायबरेली, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती तथा लालगंज लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेगें, तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा गुप्ता साथ रहेंगी. जबकि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी घोसी, जौनपुर तथा गाजीपुर लोकसभा क्षेत्रों के कलस्टर प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेगी. इनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह झारखण्ड रहेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement