बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने अपनी बेटी की ओर से मीडिया और पुलिस अधिकारियों से माफी मांगी है. विधायक की बेटी ने ट्रैफिक सिग्नल जंप किया था, जो कि सीसीटीवी में कैद हो गया था. सिग्नल जंप करने के बाद विधायक की बेटी पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कैमरे में कैद हो गई थी.
परिवार का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा
बीजेपी विधायक ने कहा, मैंने वीडियो देखा, बेटी ने मीडिया के लोगों को 'सर' कहकर संबोधित किया. अगर मीडिया को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं. हमारे परिवार का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है.
विधायक की बेटी ने ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर पुलिस से बहस की और पुलिस ने बदले में उससे 10,000 रुपये जुर्माना वसूला.
ये विधायक की गाड़ी है
वीडियो में विधायक की बेटी कहती है, मैं अभी जाना चाहती हूं. कार मत पकड़ो. आप मुझ पर ओवरटेक करने का मामला नहीं डाल सकते. यह एक विधायक की गाड़ी है. हमने जल्दबाजी नहीं की है. मेरे पिता अरविंद लिंबावली हैं. पुलिस ने 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला है.
अक्सर ऐसा देखने में आया है कि ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के बाद रसूखदार लोग या उनके परिवार के सदस्य पुलिस से बहस करते नजर आते हैं. वे परिवार और अपने पद का धौंस दिखाते हुए पुलिस से कार्रवाई न करने की बात कहते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार इस तरह के वीडियो सामने आते हैं.