बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के दीघा में 3 साल का एक बच्चा मृत अवस्था में पाया गया है. बच्चे की लाश एक स्कूल के नारे से बरामद की गई. लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी जब परिजनों और इलाके के लोगों को मिली, तो लोग नाराज हो गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और स्कूल को आग के हवाले कर दिया.
स्कूल संचालक पर आरोप
मृत बच्चे के परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या का इल्जाम लगाया है. बता दें कि जिस बच्चे का शव मिला है, वो कल यानी गुरुवार दोपहर 3 बजे से लापता था.
'बच्चा स्कूल में गया लेकिन बाहर निकलते नहीं दिखा...'
पटना के एसपी चंद्र प्रकाश ने कहा कि सीसीटीवी में हमने देखा कि बच्चा स्कूल में प्रवेश कर रहा था, लेकिन कहीं भी उसे स्कूल परिसर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा जा सकता. हम इसे हत्या के मामले के रूप में जांच करेंगे क्योंकि वे छिपे हुए थे. शव और यह आपराधिक इरादे को दर्शाता है, हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है.