scorecardresearch
 

UP: सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत पर PM मोदी और CM नीतीश ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

बिहार से दिल्ली आ रही बस उन्नाव में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. अब सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. इसके अलावा अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है. पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

Advertisement
X
उन्नाव हादसे पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख
उन्नाव हादसे पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख

बिहार से दिल्ली आ रही बस यूपी के उन्नाव में भीषण हादसे का शिकार हो गई जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर बिहार के लोग हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. इसके अलावा नीतीश कुमार ने राज्य के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.

उन्नाव में हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत

दरअसल बुधवार के तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस दूध के टैंकर से टकरा गई जिसमें अठारह लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद बिहार के सीएमओ ने एक बयान जारी कर रहा, 'हादसे में लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री को गहरा दुख हुआ है और उन्होंने बिहार के प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.' सीएमओ ने कहा, सीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इसके अलावा बिहार के सीएम ने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को उत्तर प्रदेश के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहने और दुर्घटना में घायल हुए बिहार के लोगों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. पीएमओ की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया है, 'उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

पीएम ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है. प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement