scorecardresearch
 

'60 से कम सीटों पर नहीं लड़ेंगे...', बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी की दो टूक

मुकेश सहनी ने कहा कि अगले दो हफ्ते में महागठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ हो जाएगी. पहले सीट शेयरिंग होगी. उसके बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान होगा. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पिछला चुनाव लड़ा गया. लेकिन कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अपने हिसाब से फैसला लेता है. बीजेपी की मुझ पर इसलिए नजर है क्योंकि मेरे पास वोट है. हम अभी महागठबंधन की नीतियों के साथ हैं.

Advertisement
X
बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी की दो टूक (Photo: PTI)
बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी की दो टूक (Photo: PTI)

बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. चुनाव से पहले लालू और तेजस्वी यादव पर गठबंधन साझेदारों का दबाव बढ़ता जा रहा है. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दो टूक कह दिया है कि वह 60 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार की 243 में से 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन में बाकी बची सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कि अगर चुनाव बाद महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा. हमारे गठबंधन में आरजेडी ही इकलौती ऐसी पार्टी जो 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन गठबंधन में सीट मिलने का आधार जमीनी स्तर पर मजबूती देखकर होगा.

उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्ते में महागठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ हो जाएगी. पहले सीट शेयरिंग होगी. उसके बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान होगा. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पिछला चुनाव लड़ा गया. लेकिन कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अपने हिसाब से फैसला लेता है. बीजेपी की मुझ पर इसलिए नजर है क्योंकि मेरे पास वोट है. हम अभी महागठबंधन की नीतियों के साथ हैं.

Advertisement

वहीं, बिहार कांग्रेस के विधायक संतोष मिश्रा ने सीट शेयरिंग पर कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस फिलहाल 90 सीटों का कॉम्बिनेशन बनाकर चल रही है. इसमें से 70 सीटों पर लड़ना तय है. अगर आप कहेंगे तो दीवार पर लिख देंगे कि कांग्रेस 70 सीट से कम पर चुनाव किसी हाल में नहीं लड़ेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement