scorecardresearch
 

'राहुल गांधी के साथ चलने वालों की हमें नहीं मिलती लिस्ट', सुरक्षा चूक पर कांग्रेस से बोली दिल्ली पुलिस

राहुल गांधी की सुरक्षा चूक के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक हुई. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के पास पास चलने वालों की लिस्ट नहीं देती है, लिहाजा दिल्ली पुलिस राहुल गांधी की घेराबंदी के लिए जो रस्सी का घेरा बनाती है. उसमें ज्यादा लोग घुस आते हैं.

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (फोटो- ट्विटर)
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी (फोटो- ट्विटर)

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली पुलिस राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करेगी. कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला उठाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस और पार्टी नेताओं के बीच मीटिंग हुई. इस बैठक में तय किया गया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. 

दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि राहुल गांधी की थ्री लेयर की सुरक्षा पहले से होती है. CRPF, दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग, लोकल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और जैमर व सुरक्षाकर्मियों से लैश तमाम गाडियां मौजूद रहती हैं. बैठक में तय हुआ कि दिल्ली पुलिस की अलग-अलग विंग सुरक्षा इंतजाम देखेगी. यात्रा के लोनी पहुंचने पर सुरक्षा के इंतजाम उत्तर प्रदेश पुलिस देखेगी. 

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के पास पास चलने वालों की लिस्ट नहीं देती है, लिहाजा दिल्ली पुलिस राहुल गांधी की घेराबंदी के लिए जो रस्सी का घेरा बनाती है. उसमें ज्यादा लोग घुस आते हैं. इस बार भी अभी तक राहुल के पास चलने वालों की कोई लिस्ट नहीं दी गई है. इस मीटिंग में दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी विंग के अधिकारियों के अलावा ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं कांग्रेस की ओर दिल्ली पीसीसी अध्यक्ष अनिल चौधरी और कांग्रेस मीडिया विंग के लोग मौजूद थे.  

Advertisement

वेणुगोपाल ने गृह मंत्री को लिखी थी चिट्ठी

इससे पहले कांग्रेस की ओर से गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला उठाया गया था. इसको लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा गया था. इसके जवाब में सीआरपीएफ ने बताया था कि राहुल गांधी की ओर से साल 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया है. सीआरपीएफ के मुताबिक, कई बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी ऐसा हुआ है. 

दिल्ली पुलिस ने दिया था जवाब

दिल्ली पुलिस की ओर से गृह मंत्रालय को बताया गया था कि राहुल गांधी की सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे, इसके बाद भी राहुल गांधी की ओर से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. दिल्ली पुलिस ने सभी यूनिटों की ओर से रिपोर्ट सौंपी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि साधा वर्दी में काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इन्होंने राहुल गांधी की सुरक्षा का घेरा बना रखा था. पुलिस ने रस्सी से घेरा बनाया था, जिसे राहुल गांधी ने तोड़ा. 

3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करेगी यात्रा 

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से 3 जनवरी को यूपी में एंट्री करेगी. इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी. वहां से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement