scorecardresearch
 

बेंगलुरु एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी... एयरस्ट्राइक के बाद कई उड़ानें प्रभावित, यात्रियों को दी गई चेतावनी

भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में एयरस्पेस से जुड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BLR Airport) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया है कि मौजूदा एयरस्पेस पाबंदियों के चलते 7 मई को कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. यात्रियों से कहा गया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति संबंधित एयरलाइनों से जांच लें.

Advertisement
X
कई उड़ानें हुईं प्रभावित. (Representational image)
कई उड़ानें हुईं प्रभावित. (Representational image)

भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद देश के कई हिस्सों में एयरस्पेस से जुड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. इसका असर अब हवाई सेवाओं पर भी दिखाई देने लगा है. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kempegowda International Airport) ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सतर्क रहने और फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लेने की अपील की है.

एजेंसी के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि 7 मई को कुछ फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं और आने वाले समय में अन्य उड़ानों पर भी इसका असर पड़ सकता है. इस बाबत एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर यात्रियों को अपडेट देते हुए लिखा है कि वर्तमान एयरस्पेस प्रतिबंधों के कारण हमारे नेटवर्क में कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है. सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क कर उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अलर्ट मोड में गुजरात पुलिस, कई एयरपोर्ट की फ्लाइट्स रद्द

एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि यात्री एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट या उनके सोशल मीडिया पेज (विशेष रूप से X) पर जाकर ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और कई क्षेत्रों में उड़ानों को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है.

Advertisement

इस स्थिति को लेकर यात्रियों के बीच भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कई लोगों ने अपनी उड़ानों के कैंसिल होने या री-शेड्यूल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यात्री बिना पुष्टि के एयरपोर्ट की ओर रवाना न हों, ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके. बेंगलुरु एयरपोर्ट के इस कदम को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement