उत्तर प्रदेश के बागपत से तीन साल पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में चाट को लेकर दो समूहों में जमकर हाथापाई हो रही थी. इसी वीडियो से बागपत के आइंस्टीन चाचा लोकप्रिय हुए थे. आइंस्टीन के हेयरस्टाइल वाले इन चाचा का असली नाम हरेंद्र सिंह है.
हरेंद्र सिंह ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अपने आइंस्टीन हेयरस्टाइल को लेकर भी बात की. उन्होंने 2021 की उस लड़ाई के बारे में बताया कि आज भी लोग उनसे मिलने आते हैं और उस लड़ाई के बारे में बात करते हैं.
यह पूछने पर कि आपकी उस लड़ाई का वो वीडियो तीन साल बाद भी काफी वायरल है. इस बारे में आप क्या सोचते हैं? इस पर सिंह ने कहा कि लोग आजतक मुझसे उसी के बारे में बात करते हैं. कहते हैं कि आपने इस उम्र में बढ़िया काम किया. अपने बच्चों को बचाया. मेरे घर और दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग बड़ी संख्या में चाट भी खाने आते हैं.
आखिर उस दिन हुआ क्या था?
हरेंद्र सिंह बताते हैं कि मैं रोजाना की तरह घर से दुकान गया था. ये लोग जबरन हमसे लड़ते थे. उस दिन भी कहासुनी हुई थी. फिर अचानक उन लोगों ने हमारे बच्चों को पीटना शुरू कर दिया. मैं अपने बच्चों को बचाने के लिए लड़ाई में कूद पड़ा. लाठी-डंडे खूब भांजे. हम पंडित हैं. पंडितों को उन्होंने इतनी गंदी गाली दे दी कि गुस्सा आ गया.
आज तक केस चल रहा है
हरेंद्र बताते हैं कि मैं उस लड़ाई के बाद जेल भी गया था. फिर जमानत हुई. वो केस आज तक चल रहा है. लेकिन लोग तारीफ करते हैं कि मैंने बढ़िया काम किया, अपने बच्चों को बचाया. लोग मेरे व्यवहार की तारीफ करते हैं. दिल्ली, बनारस, इलाहाबाद दूर-दूर से लोग मिलने आते हैं. दुकान पर भीड़ लगी रहती है. लोग मुझे देखने आते हैं. इस वजह से मैंने बीच में बाल भी कटवा लिए थे.
आइंस्टीन चाचा के बाल ऐसे क्यों हैं?
अपने बालों की वजह से भी पॉपुलर हुए हरेंद्र सिंह कहते हैं कि मैं साईंबाबा का भक्त हूं. इस वजह से लंबे बाल रखता हूं. दो-तीन साल में एक कटवाता हूं. बीच में बाल कटवा लिए थे. लोग बोलते थे कि बाल क्यों कटवा लिए. अब दोबारा बढ़ गए हैं.
जानिए 'चाट युद्ध' के बारे में
यूपी के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दो चाट दुकानदारों के बीच ग्राहकों को बुलाने को लेकर कहासुनी हो गई थी. बात इतनी बढ़ गई कि कहासुनी लाठी-डंडों तक आ गई. इस लड़ाई में कुछ लोगों को चोटें आई थीं. बाद में पुलिस ने सबको जेल में डाल दिया गया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद झगड़े में मुख्य किरदार निभाने वाले हरेंद्र रातों रात चर्चा का विषय बन गए थे, जिनकी आज भी खूब चर्चा होती है. लोग उन्हें आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चचा के नाम से बुलाते हैं.