एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से एक आरोपी धर्मराज कश्यप ने नाबालिग होने का दावा किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी के बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट का आदेश दिया था.
अब बोन ऑसिफिकेशन (Bone Ossification) टेस्ट में पुष्टि हो गई है कि आरोपी धर्मराज नाबालिग नहीं बल्कि बालिग है. ऐसे में अब धर्मराज को पुलिस मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करेगी और कस्टडी या रिमांड की मांग करेगी. बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट में शरीर की कुछ खास हड्डियों का एक्सरे किया जाता है और उनकी बनावट, ताकत और घनत्व से किसी शख्स की उम्र का पता लगाया जाता है.
मामले में पुलिस ने दो हमलावरों धर्मराज राजेश कश्यप और गुरमेल बलजीत सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. बाद में पुलिस ने तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण लोनकर वो है जिसके भाई शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. तीन आरोपी- शिवकुमार गौतम, मोहम्मद जीशान अख्तर और शुभम लोनकर फरार हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें रविवार रात पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने दो हमलावरों को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, जिनकी पहचान हरियाणा के कैथल निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी धर्मराज राजेश कश्यप के रूप में हुई है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इन दोनों को रविवार शाम किला मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था, जहां धर्मराज कश्यप ने कोर्ट में खुद के नाबालिग होने का दावा किया. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरमेल को 7 दिन के लिए 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि धर्मराज के वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट की मंजूरी दी गई थी.
धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के गंडारा गांव का रहने वाला है. बहराइज की एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि उसका फिलहाल कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. वह सामान्य परिवार का है और मजदूरी करने मुंबई आया था.
कौन थे बाबा सिद्दीकी?
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री थे और 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक रहे. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. 66 वर्षीय सिद्दीकी मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता थे, जिनकी बॉलीवुड में काफी पहुंच थी. सलमान खान, शाहरुख खान और संजय दत्त सहित कई फिल्मी सितारों के साथ सिद्दीकी के घनिष्ठ संबंध थे. उनकी इफ्तार पार्टी की गिनती मुंबई के हाई प्रोफाइल आयोजनों में होती थी, जिसमें फिल्म और राजनीतिक जगत की प्रमुख हस्तियां शिरकत करती थीं.
सिद्दीकी को सालों पहले एक क्लब में हुई लड़ाई के बाद सलमान और शाहरुख खान के बीच सुलह कराने में भी अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. बाबा सिद्दीकी ने दोनों को अपनी इफ्तार पार्टी में बुलाया था और उनके बीच फिर से दोस्ती कराई थी. बाबा सिद्दीकी
की हत्या से पहले इस साल 14 अप्रैल को दो शूटरों ने बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पांच राउंड फायरिंग की थी.