scorecardresearch
 

फिर शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, अटारी-वाघा बॉर्डर पर न मिलेंगे हाथ, न खुलेंगे दोस्ती के दरवाजे

भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद सीमा तनाव में कमी आई है. इसके तहत पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर पर दो सप्ताह से बंद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू होगी, लेकिन इसमें भारत की ओर से दरवाजे खोलने और पाकिस्तान की सेना से हाथ मिलाने की प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है.

Advertisement
X
अटारी-वाघा सीमा पर सादगी से होगा समारोह, बीटिंग रिट्रीट में नहीं होगी पारंपरिक गर्मजोशी (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
अटारी-वाघा सीमा पर सादगी से होगा समारोह, बीटिंग रिट्रीट में नहीं होगी पारंपरिक गर्मजोशी (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद सीमा पर तनाव कम हो गया है. जिसके बाद फैसला लिया गया है कि मंगलवार से एक बार फिर से पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत की जाएगी. हालांकि, कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं. शाम साढ़े चार बजे से 5 बजे के बीच परेड की शुरुआत होगी. 

बदलाव के साथ शुरू होगा बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

बीटिंग रिट्रीट में अब पारंपरिक गर्मजोशी नहीं देखने को मिलेगी. अब भारत की ओर से दरवाजे नहीं खोले जाएंगे और न ही हाथ मिलाए जाएगा. हालांकि, दर्शक पहले की तरह आने की अनुमति है. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बंद थी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से यानि 7 मई से ही अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी बंद थी. सेरेमनी लगभग दो सप्ताह के बंद थी. इसके अलावा गेट भी बंद कर दिए गए थे. 

यह भी पढ़ें: अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज नहीं होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, बढ़ते तनाव का असर

Advertisement

भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर पर पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने स्वर्ण मंदिर पर पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया. 7 और 8 मई को पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को विफल कर दिया. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस सफलता के लिए सैनिकों की सराहना की और सीमा सुरक्षा बल के समन्वय की समीक्षा की.

विदेश सचिव ने ट्रंप के मध्यस्थता दावे को किया खारिज, सीजफायर पर दी सफाई

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर विदेश सचिव ने संसदीय समिति में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को खारिज करते हुए कहा कि सीजफायर द्विपक्षीय बातचीत से हुआ. विदेश सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ओर से कोई परमाणु हमले की धमकी नहीं मिली और यह संघर्ष पारंपरिक युद्ध तक सीमित रहा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement