scorecardresearch
 

असम की इस एक किलो चाय पत्ती का रेट 99,999 रुपये

असम की एक चाय पत्ती को नीलामी के दौरान आसमान दामों पर बेचा गया है. एक किलो चाय पत्ती की कीमत 99,999 रुपये रखी गई थी. पिछले साल दिसंबर में भी नीलामी के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिल गया था.

Advertisement
X
असम की इस एक किलो चाय पत्ती का रेट 99,999 रुपये
असम की इस एक किलो चाय पत्ती का रेट 99,999 रुपये
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल दिसंबर में भी तोड़ा गया था रिकॉर्ड
  • गोल्डन बटरफ्लाई चाय रिकॉर्ड 99,999 रुपये में बिकी

गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (GATC) में गोल्डन पर्ल (Golden Pearl) की एक किलो चाय पत्ती को 99,999 रुपये में बेचा गया है. दो महीने के अंदर ये दूसरा मौका है जब किसी कंपनी की चाय पत्ती को इतना महंगा बेचा गया हो. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में गोल्डन बटरफ्लाई चाय (Golden Butterfly Tea) रिकॉर्ड 99,999 रुपये में बिकी थी.

अब एक बार फिर किसी कंपनी की चाय पत्ती को 99,999 रुपये में बेचा गया है. इस बार गोल्डन पर्ल की चाय पत्ती को Assam Tea Traders ने खरीदा है. असम के डिब्रूगढ़ जिले में नाहोरचुकबारी कारखाने में इस नीलामी को रखा गया था. वहां पर कई बड़ी कंपनियों ने शिरकत की थी. लेकिन इस बार बाजी मारी गई गोल्डन पर्ल द्वारा जिसकी एक किलो चाय पत्ती 99,999 रुपये में बिक गई.

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में 'मनोहारी गोल्ड टी' ने गुवाहाटी टी ऑक्शन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया था. एक किलो की रिकॉर्ड 99,999 रुपये की बोली लगाई गई थी. तब गुवाहाटी स्थित थोक व्यापारी सौरभ टी ट्रेडर्स द्वारा इसे खरीदा गया था. तर्क दिया गया था कि ये एक दुर्लभ किस्म की चाय है जिसकी मार्केट में काफी मांग देखने को मिली है.

अब उस पिछले रिकॉर्ड के बाद इस साल भी गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र में एक किलो चाय पत्ती को 'तूफानी रेट' में बेचा गया है. इससे पहले पिछले साल अगस्त में एक किलो Golden Needle की चाय पत्ती को  75,000 रुपये में बेचा गया था. इसी रेट पर तब Golden Butterfly की चाय पत्ती भी बेच दी गई थी. 2019 में भी नीलामी के दौरान मनोहारी गोल्ड टी की रॉकेट कीमत देखने को मिली थी. तब उस कंपनी की एक किलो चाय पत्ती को 50000 रुपये में बेच दिया गया.

Advertisement

 

चाय की चुस्कियां लेते बंदर का वीडियो वायरल, लोगों ने बताया Tea lover

Advertisement
Advertisement