असम पुलिस ने राज्यभर में बीफ (गौमांस) की अवैध बिक्री के खिलाफ सघन अभियान चलाया है. यह कार्रवाई असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 के तहत की गई. इसके तहत मंदिरों के पास और हिंदू बाहुल्य इलाकों में गौवध और बीफ की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध है. इसी को लेकर राज्य के गुवाहाटी, नगांव, चराइदेव, कोकराझार, दक्षिण कामरूप और डिब्रूगढ़ में छापेमारी की गई.
इस छापेमारी के दौरान पका और कच्चा बीफ जब्त किया गया. कोकराझार जिले में ही पुलिस ने चार होटलों की तलाशी ली. गुवाहाटी के घटकपुखुरी इलाके के कटाहबाड़ी स्थित कई हॉस्टलों से गरचुक पुलिस ने 70 किलोग्राम से अधिक बीफ जब्त किया. इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: हिमंता बिस्वा ने असम में क्यों कही बीफ पर बैन लगाने की बात? कांग्रेस से है ये कनेक्शन
वहीं डिब्रूगढ़ जिले में तीन होटलों में अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यह अभियान ईद के दौरान हुई कथित गौवध की घटनाओं के बाद तेज किया गया है. उस दौरान इसी सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक की कार्रवाई में कुल 133 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने स्पष्ट कहा है कि असम में धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान किया जाएगा, लेकिन कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि पूरे राज्य में इस अभियान के तहत लगभग एक क्विंटल से अधिक बीफ बरामद किया गया है.