scorecardresearch
 

असम में बाल विवाह के 4 हजार से ज्यादा केस दर्ज, CM बोले- आज से होगी गिरफ्तारी

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा ऐलान किया है. असम में बाल विवाह में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहां बाल विवाह के चार हजार से ज्यादा मामले बीते कुछ दिनों में दर्ज हुए हैं.

Advertisement
X
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

बाल विवाह के खिलाफ असम सरकार शुक्रवार से बड़ा एक्शन लेने वाली है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने खुद इसकी जानकारी दी है. सीएम ने बताया कि बाल विवाह में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी होगी. राज्य में हाल ही में बाल विवाह के चार हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे.

हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि असम पुलिस ने राज्य में बाल विवाह के 4,004 मामले दर्ज किए हैं. आने वाले दिनों में इनपर एक्शन होगा. सीएम ने बताया कि 3 फरवरी से ये कार्रवाई शुरू होगी. सीएम ने आगे बताया कि जो लोग बाल विवाह में शामिल होंगे उनको गिरफ्तार किया जाएगा. अगर ऐसी शादी में संतान भी पैदा हुई होगी तो शादी करने वाले पुरुष पर POCSO के तहत केस दर्ज होगा.

14 साल से कम उम्र की लड़की से शादी पर केस दर्ज

पिछले महीने राज्य की कैबिनेट ने फैसला लिया था कि इस कुप्रथा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रस्ताव पास हुआ था कि 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले मर्दों पर केस दर्ज होगा. ये केस यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज होगा.

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के सर्वे में सामने आया था कि असम में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर बहुत ज्यादा है. इसके पीछे की मुख्य वजह बाल विवाह को माना जाता है. इस वजह से राज्य सरकार ने पुलिस को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया था.

ये 4,004 केस बीते 14-15 दिनों में दर्ज हुए हैं. इसमें से 370 धुबरी, होजाई 255, 235 उदलगुड़ी, 224 मोरीगांव और 204 कोकराझार में दर्ज हुए हैं. वहीं हैलाकांडी जिले में एक बाल विवाह का केस दर्ज हुआ है.

बता दें कि जनवरी में भी राज्य ने बाल विवाह के मामलों पर एक्शन लिया था. असम पुलिस ने एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें दूल्हा और इमाम भी शामिल थे. आरोप था कि ये लोग बारपेटा जिले में बाल विवाह में शामिल थे.

Advertisement
Advertisement