आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की छत गिरने की घटनाओं और उत्तराखंड के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ पर BJP की राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस घटना को सिस्टम की नाकामी करार दिया और हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. तो वहीं, सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर सवाल उठाए हैं.
केजरीवाल ने मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ पर दुख जताते हुए उत्तराखंड की बीजेपी सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा, 'सावन में लाखों श्रद्धालु मनसा देवी मंदिर पहुंचते हैं, फिर भी क्राउड मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था हर बार क्यों विफल हो रही है? उत्तराखंड सरकार को इसका जवाब देना होगा.'
भगदड़ की होगी उच्चस्तरीय न्यायिक जांच: केजरीवाल
उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की और कहा कि सिर्फ खानापूरी से बात नहीं बनेगी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके.
'मासूमों की जान ले रही हैं जर्जर इमारतें'
वहीं, AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतें मासूम बच्चों की जान ले रही हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के झालावाड़ के बाद अब यूपी के हापुड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से साफ हो गया है कि बीजेपी की प्राथमिकताओं में शिक्षा नहीं है.
सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, 'झालावाड़ के बाद अब हापुड़ में भी सरकारी स्कूल की छत गिर गई. बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, तभी छत सीधे उनके ऊपर गिर गई. बीजेपी शासित राज्य में हर जगह सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल बिल्डिंग मासूम बच्चों की जिंदगियों को निगल रही है.'
BJP को है अपने ऑफिस बनवाने का शौक: सिसोदिया
AAP नेता ने आगे कहा कि बीजेपी को अपने फाइव-स्टार ऑफिस बनवाने का शौक है, लेकिन स्कूलों को खंडहर बनाए रखना उनकी राजनीति है. स्कूलों में बच्चों की जान जाए या वह घायल हों, बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सरकारी स्कूल अगर इनकी प्राथमिकता होते तो शायद ये दर्दनाक हादसे टाले जा सकते थे.
उन्होंने कहा कि हर रोज किसी-न-किसी सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने की खबर आना, बीजेपी शासन में न्यू नॉर्मल बना गया है.
सौरभ भारद्वाज ने भी साधा निशाना
इसके अलावा दिल्ली के राजेंद्र नगर में SCAV गवर्नमेंट को-एडेड स्कूल में बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रम पर AAP ने कड़ी आपत्ति जताई.
AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'BJP ने स्कूल के ऑडिटोरियम में अपना राजनीतिक कार्यक्रम किया. मंच पर BJP का बोर्ड और नेताओं के फोटो लगे थे. सरकारी स्कूल में राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम कैसे हो सकता है? बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल करना कहां तक उचित है? ये BJP की शिक्षा व्यवस्था के भविष्य की तस्वीर है.'