scorecardresearch
 

भारत लौटी अंजू का सामने आया 'पाकिस्तान प्रेम', बोलीं- अच्छी मेहमान-नवाजी हुई

अंजू पाकिस्तान से भारत लौट आई है. वह वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस आई. लौटने पर पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ भी की थी. कहा जा रहा है कि वह अपने बच्चों से मिलने लौटी है, उसका परिवार राजस्थान के भिवाड़ी में रहता है.

Advertisement
X
अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली
अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी कर ली

पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू का पहला बयान सामने आया है. अमृतसर के एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे बात करनी चाही. अंजू ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, लेकिन ये जरूर दिखाना चाहा कि पाकिस्तान में उनको कोई दिक्कत नहीं हुई और भारत लौटकर भी वह खुश हैं.

अंजू से पत्रकारों ने पूछा कि वह वापस भारत क्यों आई है, इसपर वह बोली कि मैं हैप्पी (खुश) हूं, बाकी मुझे कोई कमेंट नहीं करना है.

इस बीच अंजू उर्फ फातिमा का पाकिस्तान में मौजूदगी का आखिरी वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह कहती है, 'सभी को नमस्कार, अस्सलाम वालेकुम, आज मेरा पाकिस्तान में आखिरी दिन है. आज तक जो मैं यहां पर आई हूं, बहुत अच्छा सफर रहा है मेरा यहां पर. एक-एक दिन अच्छा गुजरा है और आज मैं जा रही हूं.'

अंजू ने आगे कहा, 'सब बहुत अच्छे इंसान हैं. अच्छे से मेहमान नवाजी करते हैं. यहां के लोगों ने मुझे अच्छे से ट्रीट किया.'

बता दें कि अंजू जुलाई में भारत के राजस्थान से वैध कागजों के साथ पाकिस्तान पहुंची थी. वह अपने पति अरविंद, अपने दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई थी. शुरुआत में अंजू ने कहा था कि वह पाकिस्तान घूमने के लिए अपने दोस्त नसरुल्लाह के पास गई है. लेकिन बाद में उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया.

Advertisement

दूसरी तरफ, भारत में अपने पति अरविंद से अंजू ने झूठ बोला था. पति अरविंद के मुताबिक, अंजू जयपुर का बोलकर घर से निकली और पाकिस्तान पहुंच गई. वहां पहुंचकर उसने अरविंद को फोन किया था.

पत्नी के लौटने पर अब अरविंद का बयान भी आया है. आजतक से बातचीत में अंजू का नाम सुनते ही अरविंद उखड़ गए थे. अरविंद उखड़ गए. उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता. वह बोले, 'मुझे क्या मालूम वो भारत आई है या नहीं आई.'

अंजू भारत क्यों आई?

अंजू पाकिस्तान से भारत क्यों लौटी है इसपर उसकी तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है. लेकिन उसके दोस्त और अब पति बन चुके नसरुल्लाह ने एक इंटरव्यू में इसपर बात की थी. नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अंजू अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत लौट रही है, वह फिर से वापस पाकिस्तान लौटेगी. इस बार बच्चे भी अंजू के साथ पाकिस्तान जा सकते हैं.

अलवर जिले के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू ने 25 जुलाई को अपने 29 साल के नसरुल्लाह से निकाह किया था. जिसका घर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है. दोनों साल 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement