पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद अंजू एक बार फिर सुर्खियों में है. राजस्थान के भिवाड़ी से पुलिस अंजू से पूछताछ करने हरियाणा के सोनीपत पहुंची. इस दौरान अंजू से पुलिस ने 12 सवाल पूछे, अंजू के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. अंजू ने पुलिस को बताया है कि वो अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी. उसके पति अरविंद से उसकी अनबन होती रहती थी. वह जब पाकिस्तान गई तो वहां उसने शादी की.
भिवाड़ी के एसपी योगेश दाधीच ने बताया कि अंजू के पति अरविंद ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसी मामले को लेकर जांच अधिकारी को अंजू से पूछताछ करने के लिए भेजा गया. इस दौरान अंजू से जो भी पूछताछ हुई, उसकी रिकॉर्डिंग की गई है. अंजू ने पूछताछ में कहा है कि वो ईसाई धर्म को मानती है, उसे हिंदू धर्म के नियमों के बारे में जानकारी नहीं है.
वहीं अंजू से मिलने उसकी बेटी भी सोनीपत पहुंची. इसके बाद अंजू ने कहा कि मेरी बेटी मुझे बेहतर समझती है. इसी के साथ अरविंद ने भी अंजू से काफी देर तक फोन पर बात की है. अंजू से बात करने के बाद अरविंद के तेवर बदल गए. अरविंद ने अंजू के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की भी बात कही है. अरविंद ने कहा कि बच्चे जैसा चाहेंगे, वैसा ही होगा. उन्हीं पर निर्भर है.

भिवाड़ी में दर्ज एफआईआर में अंजू पर लगे हैं ये आरोप
बता दें कि भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसमें अरविंद ने कहा था कि अंजू शादीशुदा होने के बाद भी अकारण मेरा और बच्चों का परित्याग करके चली गई, इससे मुझे मानसिक आघात पहुंचा है.
वहीं नसरुल्ला पर आरोप लगाते हुए अरविंद ने शिकायत में कहा था कि नसरुल्ला को पता था कि अंजू की शादी हो चुकी है, दो बच्चे हैं, इसके बाद भी उसने अंजू को बातों में बहला-फुसलाकर झूठे ख्वाब दिखाए और पाकिस्तान बुला लिया.

इसी के साथ अरविंद ने शिकायत में ये भी कहा था कि अंजू ने मुझे पाकिस्तान से वॉट्सएप कॉल करके धमकी दी है. साथ ही नसरुल्ला से मुझे खतरा बना हुआ है.
पहले अंजू के बच्चों ने मिलने से कर दिया था इनकार
अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम अपना लिया था और वह फातिमा बन गई थी. इसके बाद उसने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया. पाकिस्तान से लौटने के बाद अंजू के ग्वालियर में रहने वाले पिता ने कहा था कि अंजू से मेरा कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने साफ इनकार किया था कि परिवार का कोई भी सदस्य अंजू से नहीं मिलेगा. वहीं पति अरविंद ने भी कहा था कि बच्चों ने अंजू से मिलने से इनकार कर दिया है.