अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के 17 वर्षीय युवक, निकिता कसाप पर आरोप है कि उसने अपने परिवार की हत्या इसलिए कर दी ताकि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने की प्लानिंग कर सके. जांच के दौरान पता चला कि वह अमेरिकी सरकार को गिराने की साजिश रच रहा था. उसके पास से कुछ न्यो नाजी संबंधित कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिससे उसकी असल प्लानिंग का खुलासा हुआ.
निकिता पर प्रमुख आरोप ये है कि उसने 11 फरवरी को अपने घर पर अपनी 35 वर्षीय मां तातियाना कसाप और 51 वर्षीय सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या कर दी थी. अमेरिकी अदालत क दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता के इस गंभीर अपराध के पीछे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या और सरकार को गिराने की योजना बताई जा रही है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि निकिता ने वित्तीय साधन और आजादी हासिल करने के लिए यह कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति बने रहने के लिए डोनाल्ड ट्रंप कितने फिट? सामने आई मेडिकल रिपोर्ट, जानें क्या बोले डॉक्टर
निकिता कसाप पर 9 गंभीर आरोप
निकिता कसाप के खिलाफ 9 गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें जानबूझकर हत्या के दो आरोप, लाश छिपाने के दो आरोप, पहचान छिपाने और 10,000 डॉलर से ज्यादा की संपत्ति की चोरी शामिल हैं. इनके अलावा, निकिता पर राष्ट्रपति के खिलाफ साजिश और बड़े विनाशक हथियार के इस्तेमाल के आरोप हैं.
पिता की एसयूवी चुराने का भी आरोप
निकिता को पहली बार कंसास के वाकिनी पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा उसके सौतेले पिता की एसयूवी चुराने और हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. संघीय हलफनामे के मुताबिक, निकिता के पास ऐसे दस्तावेज और टेक्स्ट संदेश मिले जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या की योजना और अमेरिकी सरकार के गिराने की बात की गई थी.
यह भी पढ़ें: 'रेसिप्रोकल टैरिफ जैसी गलत नीति को खत्म करे अमेरिका', ट्रेड वॉर के बीच US से चीन की अपील
नाजी मांसिकता रखता है आरोपी!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हलफनामे में कहा गया है कि निकिता के फोन में नए-नाजी समूह "द ऑर्डर ऑफ नाइन एंगल्स" से संबंधित सामग्री पाई गई, जो न्यो नाजी जातिवादी चरमपंथियों के विचार रखता है. ये दस्तावेज बताते हैं कि वह एक हिंसक क्रांति की योजना बनाने की कोशिश में था.